IPL 2025 Orange Cap: ऑरेंज कैप को लेकर उठापटक जारी, सूर्या को पछाड़ साईं सुदर्शन फिर रेस में निकले आगे

Published on: 02 May 2025 | Author: Garima Singh
Sai Sudharsan: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साईं सुदर्शन एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हो गए हैं. आईपीएल के इस सीजन में सुदर्शन ने 10 मैचों की 10 पारियों में सबसे ज्यादा 504 रन बनाए हैं.
सुदर्शन ने 10 पारियों में 50.40 के औसत से रन बनाए हैं. इस सीजन में सुदर्शन का बल्ला जमकर चला है. अभी तक साईं सुदर्शन ने 55 चौके और 16 छक्के जड़े हैं.

सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर पहुंचे
इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने 11 मैचों में 67.86 के औसत से 475 बनाए है. उनकी 11 पारियों में 23 छक्के और 42 चौके शामिल हैं, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रमाण हैं.
विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल
इस रेस में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं. जिन्होंने “10 मैचों में 63.29 के औसत से 443 रन बनाए हैं. कोहली की 10 पारियों में 13 छक्के और 39 चौके शामिल हैं.
सुदर्शन सबसे पहले 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए सुदर्शन ने शानदार 48 रन बनाए. जैसे ही उन्होंने 44 रन बनाए, इस सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. साथ ही, उन्होंने ऑरेंज कैप पर अपना दावा ठोका.