नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला लावारिस बैग, मौके पर पहुंचे अधिकारी, हो रही जांच

Published on: 03 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Bomb Scare At Delhi Station: शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली. अधिकारियों को सूचना मिली की गेट नंबर 8 पर एक लावारिस बैग है. यह सुनकर दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के अनुसार, सुबह 7:55 बजे अलर्ट जारी किया गया, जिसके बाद तुरंत एक दमकल गाड़ी भेजी गई और बम निरोधक दस्ते को भी भेजा गया जिनके साथ डॉग स्क्वॉड भी मौजूद था.
DFS के एक अधिकारी ने कहा, "जैसे ही बैग को लेकर शक हुआ तो हमने दमकल गाड़ी मौके पर भेजी" जानकारी के अनुसार, बैग में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है लेकिन किसी भी खतरे से बचने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
मामले की जांच के लिए फॉलो किया जा रहा स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल:
स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत बम का पता लगाने वाली यूनिट्स और ट्रेन्ड स्निफर डॉग इलाके को पूरी तरह से चेक कर रहे हैं. अधिकारियों ने कोई एवेक्यूशन ऑर्डर जारी नहीं किया है, लेकिन स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. पुलिस और इमरजेंसी सर्विस बैग और आस-पास के इलाके की जांच कर रही हैं. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट जारी किए जाने की उम्मीद है.
बैग में से नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान:
बताया जा रहा है कि बैग के अंदर से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. पुलिस ने आगे की जांच के लिए बैग को अपने कब्जे में ले लिया है. बैग को ऐसे छोड़ने वाले व्यक्ति को भी ढूंढा जा रहा है. बता दें कि यह घटना पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई है. दिल्ली हाई अलर्ट पर है और अधिकारी सुरक्षा खतरों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं. खासतौर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसी प्रमुख जगहों पर.