Ayush Mhatre IPL 2025: बेंगलुरु में आया आयुष म्हात्रे का तूफान, भूवी के ओवर में कूट डाले 26 रन, देखें Video

Published on: 03 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Ayush Mhatre IPL 2025 RCB Vs CSK: चेन्नई के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने बेंगलुरु के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों पर 96 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे.
रोमारियो शेफर्ड द्वारा खलील अहमद को 33 रनों पर ढेर करने के बाद, युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने सीएसके के लक्ष्य का पीछा करते हुए केंद्र में जगह बनाई, अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर असाधारण हमला किया. 17 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने बिना किसी हिचकिचाहट के ओवर की प्रत्येक गेंद को बाउंड्री तक पहुँचाया, अनुभवी गेंदबाज की सटीकता को ध्वस्त किया और अपनी निडर बल्लेबाजी से एक साहसिक बयान दिया. आयुष म्हात्रे ने चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर 26 रन ठोक डाले.
भुवनेश्वर के ओवर में कूटे 26 रन
म्हात्रे ने बिना समय गंवाए बल्लेबाजी शुरू की. ओवर की पहली गेंद, मिडिल पर एक लेंथ बॉल, को उन्होंने सटीक शॉट के साथ बैकवर्ड पॉइंट पर डाइव करते क्रुणाल पांड्या के पास से निकालकर बाउंड्री मारी. अगली गेंद पर म्हात्रे ने अपनी पोजीशन बदली, लेग-स्टंप के बाहर जगह बनाई और एक फुल डिलीवरी को वाइड मारकर फिर बाउंड्री हासिल की.
4️⃣ 4️⃣ 4️⃣ 6️⃣ 4️⃣ 4️⃣ 🔥#AyushMhatre goes berserk in the 4th over, smashing 26 off #BhuvneshwarKumar! A thriller in Bengaluru is brewing – #Kohli vs #Dhoni, one last time? 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/dl97nUeINj #IPLonJioStar 👉 #RCBvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1,… pic.twitter.com/PwHc3SXch2
भुवनेश्वर दबाव में थे और उनके पास कोई जवाब नहीं था क्योंकि म्हात्रे बार-बार फील्ड में गैप ढूंढ रहे थे. इस दौरान जितेश शर्मा ने भुवनेश्वर से कुछ बात की, लेकिन म्हात्रे का हमला जारी रहा.
अगली गेंद एक धीमी डिलीवरी थी, जिसे म्हात्रे ने मिड-ऑन के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ा. भुवनेश्वर, जो पहले इतने भरोसेमंद थे, अब अपना नियंत्रण खो रहे थे. लेकिन म्हात्रे अभी रुके नहीं. उन्होंने एक लो फुल-टॉस को मिड-ऑन के पास से सीधा ड्राइव करके चौका मारा, जो ओवर में उनकी चौथी बाउंड्री थी.
भुवनेश्वर बेबस थे और म्हात्रे ने आखिरी गेंद, एक धीमी बॉल, को स्टैंड-एंड-डिलीवर स्टाइल में डीप मिड-ऑफ की ओर लॉफ्ट करके फिर चौका जड़ा. यह एक शानदार प्रदर्शन था, जिसने भुवनेश्वर और आरसीबी के गेंदबाजों को जवाब ढूंढने पर मजबूर कर दिया.
सबसे कम उम्र में आईपीएल में अर्धशतक
- 14 वर्ष 32 दिन - वैभव सूर्यवंशी (आरआर) बनाम जीटी, 2025
- 17 वर्ष 175 दिन - रियान पराग (आरआर बनाम डीसी, 2019
- 17 वर्ष 291 दिन - आयुष म्हात्रे (सीएसके) बनाम आरसीबी, 2025*
- 18 वर्ष 169 दिन - संजू सैमसन (आरआर) बनाम आरसीबी, 2013
- 18 वर्ष 169 दिन - पृथ्वी शॉ (डीसी) बनाम केकेआर, 2018