Hania Aamir Instagram Ban: पाकिस्तानी हीरोइन हानिया आमिर को देखने के लिए भारतीय फैंस ने पार की सारी हदें, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

Published on: 04 May 2025 | Author: Babli Rautela
Hania Aamir Instagram Ban: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. जिनमें हानिया आमिर, अली जफर, माहिरा खान, फवाद खान और आतिफ असलम जैसे नाम शामिल हैं. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिससे सीमा पार तनाव बढ़ गया.
हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस का जोश किसी सीमा को नहीं मानता. भारत में हानिया आमिर के कई फैंस ने इंस्टाग्राम बैन के बावजूद VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का सहारा लेकर उनके अकाउंट तक पहुंचना शुरू कर दिया. एक भारतीय फैन कमेंट करते हुए लिखा, 'हमने आपके लिए VPN सब्सक्रिप्शन लिया है.'
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
जैसे ही भारतीय फैन ने ये कमेंट किया इसपर हानिया ने तुरंत रिएक्ट करते हुए लिखा, 'रो दूंगी.' यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और हानिया की सादगी और विनम्रता ने फैंस का दिल जीत लिया. बैन लगने के बाद, एक फर्जी बयान इंटरनेट पर वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि हानिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंस्टाग्राम बैन पर पुनर्विचार करने की अपील की है. हानिया ने तुरंत अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बयान को खारिज करते हुए लिखा, 'मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है. यह बयान न तो मेरे विचारों का प्रतिनिधित्व करता है, न ही मेरी पहचान का.'

हानिया आमिर ने की भावुक अपील
अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए हानिया ने आगे लिखा, 'यह एक बेहद संवेदनशील और भावनात्मक समय है. मैं मारे गए निर्दोष लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि चरमपंथियों की हरकतें किसी पूरे देश या उसकी जनता का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं.' उन्होंने कहा कि यह समय करुणा, सच्चाई और एकता का है, न कि नफरत और अफवाहों का.
अपनी बात को समेटते हुए हानिया ने अपने समर्थकों से अनुरोध किया, 'आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. कृपया किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करें. मैं हमेशा सकारात्मकता और सम्मान फैलाने की कोशिश करती हूं.'