Gigi Hadid Relationship: गिगी हदीद ने जन्मदिन पर कंफर्म किया रिलेशनशिप, 20 साल बड़े ब्रैडली कूपर के साथ लिपलॉक कर शेयर की फोटो

Published on: 04 May 2025 | Author: Babli Rautela
Gigi Hadid Relationship: सुपरमॉडल गिगी हदीद ने अपने 30वें जन्मदिन के खास मौके पर अपने फैंस को एक और सरप्राइज दे दिया. उन्होंने हॉलीवुड एक्टर ब्रैडली कूपर के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक खूबसूरत सीरीज शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे को भावुकता से चूमते हुए नजर आ रहे हैं. यह खास पल उनके जन्मदिन की पार्टी के दौरान कैमरे में कैद हुआ.
गिगी हदीद ने इंस्टाग्राम पर अपने जश्न की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैं 30 साल की होने पर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं! मैं हर उतार-चढ़ाव, उन सभी सबक और उपहारों के लिए आभारी हूं. मैं कुछ सबसे अविश्वसनीय इंसानों की मां, दोस्त, साथी, बहन, बेटी, सहकर्मी होने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं!! जन्मदिन के मौके पर इतना प्यार और समर्थन मिलना मेरे लिए एक आशीर्वाद हैं.'
गिगी हदीद ने कंफर्म किया रिलेशनशिप
इस पोस्ट से यह साफ हो गया कि गिगी अपने नए जीवन अध्याय और ब्रैडली के साथ अपने रिश्ते को लेकर बेहद सकारात्मक और संतुष्ट हैं. गिगी की पार्टी न्यूयॉर्क शहर के सैक्स फिफ्थ एवेन्यू में स्थित एल'एवेन्यू रेस्तरां में आयोजित की गई थी. इस पार्टी में उनकी बहन बेला हदीद, माता-पिता, और हॉलीवुड की हस्तियां जैसे ऐनी हैथवे और विल अर्नेट शामिल हुए. तीन-स्तरीय चॉकलेट केक के सामने खड़े गिगी और ब्रैडली के बीच का भावुक पल पार्टी की मुख्य आकर्षण बन गया.
ब्रेकअफ के चार साल बाद नया रिश्ता
गिगी हदीद और जैन मलिक का रिश्ता लगभग छह साल तक चला. दोनों की एक बेटी खाई भी है, जिसकी उम्र अब 4 साल है. हालांकि अक्टूबर 2021 में यह रिश्ता समाप्त हो गया. उसके बाद से गिगी की निजी जिंदगी को लेकर कई अटकलें लगाई जाती रही हैं.
वहीं ब्रैडली कूपर, जिनकी उम्र 50 साल है, कई बार अपने रोमांटिक रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे हैं. लेकिन गिगी के साथ उनका यह रिश्ता अब आधिकारिक हो चुका है, और दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इसे दुनिया के सामने लाकर सबको चौंका दिया.