IPL 2025: रिंकू से 5 छक्के खाने के बाद विराट कोहली ने बदली यश दयाल की किस्मत! तेज गेंदबाज के पिता ने खोला राज

Published on: 04 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, Yash Dayal: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज यश दयाल ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आखिरी ओवर में 15 रनों का बचाव कर अपनी टीम को दो रनों से रोमांचक जीत दिलाई. इस जीत में यश ने एक बार फिर एमएस धोनी का बड़ा विकेट लिया और मैच का रुख पलट दिया. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के पीछे विराट कोहली का बड़ा हाथ है.
यश के पिता चंदरपाल दयाल ने खुलासा किया कि कैसे कोहली ने उनके बेटे की किस्मत बदल दी. बता दें कि यश दयाल को एक बार आईपीएल में कोलकाता के रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़े थे और उसके बाद से उनके करियर पर सवाल उठने लगे थे.
2023 में टूटा था यश का हौसला
आईपीएल 2023 में यश दयाल के लिए एक भयानक पल आया था, जब गुजरात टाइटंस (जीटी) की ओर से खेलते हुए उन्हें आखिरी ओवर में 29 रनों का बचाव करना था. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रिंकू सिंह ने उनके इस ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को असंभव जीत दिला दी. इस हार ने यश को बुरी तरह तोड़ दिया था.
विराट कोहली ने बदली किस्मत
यश के पिता चंदरपाल दयाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, “विराट ने यश को आरसीबी में शामिल होने के बाद से बहुत सपोर्ट किया. वे अक्सर यश को अपने कमरे में बुलाते थे या खुद उनके कमरे में जाते थे. उन्होंने 2023 के उस ओवर के बारे में बात की और यश को एक ही सलाह दी कि ‘कड़ी मेहनत करो, तूफान मचा दो. मैं तुम्हारे साथ हूं. चिंता मत करो, गलतियां करो लेकिन उनसे सीखो और आगे बढ़ो.’मैंने कई क्रिकेटरों, खासकर गेंदबाजों को टूटते देखा है, लेकिन विराट ने अपने हाथों से यश को दोबारा जोड़ा. उनकी वजह से यश बिना किसी बोझ के खेल रहा है.”
आरसीबी में यश का शानदार प्रदर्शन
आरसीबी में शामिल होने के बाद से यश ने शानदार वापसी की है. 2024 सीजन में उन्होंने सीएसके के खिलाफ आखिरी ओवर में 17 रनों का बचाव कर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. अब तक वे 25 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं और आरसीबी के लिए मैच विनर बन गए हैं.