Watch: हूतियों के हमले से दहला इजरायल, मची चीख-पुखार, Video में देखें कैसा है खौफनाक मंजर

Published on: 04 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Houthi missile hits Israel Tel Aviv: इजरायल के तेल अवीव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बैलिस्टिक मिसाइल ने हवाई अड्डे के पास हमला किया. इस हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गए और हवाई अड्डे के आसपास अफरा-तफरी मच गई. यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
इजरायल की रक्षा सेना (IDF) ने बताया कि मिसाइल को रोकने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन यह हवाई रक्षा प्रणाली को भेदने में कामयाब रही. हमले के बाद हवाई अड्डे के पास एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में इस हमले की भयावहता साफ दिखाई दे रही है. एक वीडियो में पुलिस अधिकारी उस गहरे गड्ढे के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं, जिसके पीछे हवाई अड्डे का कंट्रोल टावर दिख रहा है.
हवाई अड्डे के पास बना विशाल गड्ढा
पुलिस ने इस घटना को "मिसाइल हमला" करार दिया है. मध्य इजरायल के पुलिस प्रमुख यैर हेजरोनी ने बताया, "हमारे पीछे आप उस गड्ढे को देख सकते हैं, जो कई मीटर चौड़ा और गहरा है." यह मिसाइल हवाई अड्डे के सबसे बड़े टर्मिनल, टर्मिनल 3, के पार्किंग स्थल के पास गिरी. गड्ढा रनवे से कुछ सौ मीटर की दूरी पर था. सौभाग्य से, हवाई अड्डे की इमारतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
🚨 The crater that opened in the orchard near Ben Gurion Airport - following the middle hit https://t.co/zyNL7QxESA pic.twitter.com/3jM7E3EPqk
— Raylan Givens (@JewishWarrior13) May 4, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो हमले के डरावने मंजर को बयां कर रही हैं. लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और हूती विद्रोहियों के इस साहसिक हमले पर चर्चा कर रहे हैं. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से चीख-पुकार मचा रहे हैं. इधर-उधर भाग रहे हैं. वीडियो बड़े ही भयावह हैं.
The Houthis attacked the airport in Tel Aviv. 4 levels of Jewish-American missile defense failed to stop the Houthi missile.
— Alexander Ivanov (@innova_center) May 4, 2025
Foreign airlines have suspended all flights to Ben Gurion. pic.twitter.com/R8Wiv4iIRB
एक वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से एयरपोर्ट के पास हूतियों की मिसाइल ने एक विशाल गड्ढा कर दिया है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया हूतियों की मिसाइल को इंटरसेप्ट करने के लिए कई प्रयास किए गए.
🚨MISSILE STRIKE HITS TEL AVIV!
— Sputnik (@SputnikInt) May 4, 2025
A ballistic missile fired from Yemen has struck Ben Gurion Airport, grounding flights.
Footage from social media pic.twitter.com/MdtutdavAb
इजरायल ने दी चेतावनी
हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "जो भी हम पर हमला करेगा, हम उसका सात गुना जोरदार जवाब देंगे." इजरायल हवाई अड्डा प्राधिकरण ने इस हमले को गंभीर बताया और कहा कि यह पहली बार है जब कोई मिसाइल टर्मिनल और रनवे के इतने करीब गिरी है.
एयर इंडिया की उड़ान डायवर्ट
इस हमले का असर भारतीय उड़ानों पर भी पड़ा. नई दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया. यह हमला उस समय हुआ जब यह बोइंग 787 विमान तेल अवीव में उतरने वाला था. सुरक्षा कारणों से एयर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा जैसी कई एयरलाइंस ने अगले कुछ दिनों के लिए तेल अवीव की उड़ानें रद्द कर दी हैं.