पहलगाम हमले की विधवा हिमांशी की ऑनलाइन ट्रोलिंग पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी, कहा- 'शर्म करो, ये ट्रोलर्स आतंकियों से अलग नहीं'

Published on: 04 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नौसेना अधिकारी की पत्नी के खिलाफ ऑनलाइन दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की. हरियाणा के करनाल निवासी 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल उन 26 लोगों में शामिल थे, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए. विनय अपनी पत्नी हिमांशी नरवाल के साथ हनीमून पर थे, जब पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी.
ट्रोलिंग पर सवाल
एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि ट्रोलिंग और “नफरत फैलाने” वाले लोग सत्तारूढ़ दल से जुड़े हैं. उन्होंने लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले में एक युवा नौसैनिक की हत्या कर दी गई, और आज उनकी युवा पत्नी को बदनाम किया जा रहा है, उनके चरित्र पर हमला हो रहा है, अपशब्द कहे जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने नफरत के बजाय न्याय की मांग की.” उन्होंने आगे कहा, “वह इस नुकसान से जूझ रही हैं, उन्हें अपने शहीद पति की यादों के साथ जीना होगा, और इन बीमार ट्रोल्स के पास केवल नफरत है. वे आतंकियों से कैसे अलग हैं? एक ने उनके पति को शारीरिक रूप से मारा, ये कीबोर्ड से नफरत फैलाकर उनकी आत्मा को चोट पहुंचा रहे हैं.”
In the Pahalgam terror attack, a young Navy Man was shot dead, today his young wife is being maligned, character assassinated, abused, trolled and hated upon because she asked for justice over hate. She’s the one dealing with the loss, she’s the one who will have to live a life…
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 4, 2025
केंद्र सरकार की चुप्पी पर निशाना
चतुर्वेदी ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की इस मामले पर “चुप्पी” की आलोचना की. उन्होंने कहा, “हमारे पास एक आईटी मंत्री हैं जो इस पर आंखें मूंदे हुए हैं, क्योंकि नफरत फैलाने वाले उनकी पार्टी के समर्थक हैं. यह शर्मनाक और अमानवीय है.”
हिमांशी की शांति की अपील
गुरुवार को हिमांशी नरवाल ने अपने पहले बयान में भावुक अपील की, “मैं चाहती हूं कि पूरा देश विनय के लिए प्रार्थना करे ताकि वह जहां भी हों, शांति में हों. यह एकमात्र चीज है जो मैं चाहती हूं.” उन्होंने कहा, “एक और बात कहना चाहती हूं. किसी के प्रति नफरत नहीं होनी चाहिए. मैं देख रही हूं कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं. हम यह नहीं चाहते. हम शांति और केवल शांति चाहते हैं.” उन्होंने अपने पति के लिए न्याय की मांग की और दोषियों को सजा देने की बात कही.