PNB से लेकर SBI तक इन बैंकों ने FD के इंटरेस्ट रेट में किया बदलाव, जानें कहां मिलेगा आपको ज्यादा का फायदा

Published on: 04 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Revised FD Rate of SBI PNB: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक ऐसा निवेश विकल्प है जो न केवल आपकी बचत को सुरक्षित रखता है, बल्कि अच्छा ब्याज भी देता है. कम जोखिम लेने वाले निवेशक FD को पसंद करते हैं क्योंकि इसमें रिटर्न की गारंटी होती है. हाल ही में कई बैंकों ने अपनी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह बदलाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद देखने को मिला है. आइए, जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और अन्य बैंकों ने FD की ब्याज दरों में क्या बदलाव किए हैं और कहां आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. इस अपडेट में बैंक ने कुछ छोटी और मध्यम अवधि की FD पर ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की है. यह बदलाव 1 मई से लागू है. अब PNB सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए 3.50% से 7.10% तक ब्याज दे रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.10% है, जो 390 दिन की FD पर मिलेगी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी अपनी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 1 से 3 साल की अवधि वाली FD पर ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. अब 1 से 2 साल की FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2% ब्याज मिलेगा. वहीं, 2 से 3 साल की FD पर सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.9% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.4% है.
IDFC फर्स्ट बैंक
IDFC फर्स्ट बैंक ने भी अपनी FD की ब्याज दरों को अपडेट किया है. अब यह बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए 3% से 7.50% तक ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.5% से 8% तक है. सबसे ज्यादा ब्याज 7.5% (सामान्य) और 8% (वरिष्ठ नागरिक) 400-500 दिन की FD पर मिलेगा.
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने लंबी अवधि की FD पर ब्याज बढ़ाया है, जबकि छोटी अवधि की FD पर ब्याज घटाया है. अब यह बैंक सामान्य ग्राहकों को 3.5% से 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 8.25% तक ब्याज दे रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज 7.75% (सामान्य) और 8.25% (वरिष्ठ नागरिक) 15 से 16 महीने की FD पर मिलेगा.
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी FD की ब्याज दरों में कटौती की है. अब यह बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर सामान्य ग्राहकों को 2.75% से 7.15% तक ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.25% से 7.65% तक है.
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए 3.75% से 7.75% तक ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4.25% से 8.05% तक है.
कहां मिलेगा ज्यादा फायदा?
अगर आप सबसे ज्यादा ब्याज की तलाश में हैं, तो इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक 15-16 महीने और 1 साल की FD पर 7.75% (सामान्य) और 8.25% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज दे रहे हैं. वहीं, IDFC फर्स्ट बैंक 400-500 दिन की FD पर 7.5% (सामान्य) और 8% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज दे रहा है. अपनी जरूरत और निवेश की अवधि के हिसाब से बैंक चुनें.