'जो आप चाहते हो वही होगा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दे दिए पाकिस्तान पर बड़े हमले के संकेत

Published on: 04 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत पर हमला करने वालों को “करारा जवाब देना” उनका कर्तव्य है. यह बयान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, मारे गए थे. दिल्ली में संस्कृति जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यशैली की सराहना की और कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपकी इच्छा निश्चित रूप से पूरी होगी. आप हमारे पीएम को अच्छी तरह जानते हैं, उनकी कार्यशैली और दृढ़ संकल्प से परिचित हैं.”
सैनिकों और संस्कृति की ताकत
रक्षा मंत्री ने भारत की ताकत को सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक-आध्यात्मिक मूल्यों का संगम बताया. उन्होंने कहा, “हमारे वीर सैनिक भारत की भौतिक सीमाओं की रक्षा करते हैं, वहीं हमारे संत और विद्वान इसकी आध्यात्मिक पहचान को संरक्षित करते हैं. एक ओर सैनिक ‘रणभूमि’ में लड़ते हैं, तो दूसरी ओर संत ‘जीवनभूमि’ पर. रक्षा मंत्री के रूप में, मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं. जो लोग हमारे देश पर हमला करने की हिम्मत करते हैं, उन्हें करारा जवाब देना मेरा कर्तव्य है.”
🚨 BIG BREAKING :INDIAN DEFENCE MINISTER RAJNATH SINGH’S ROARING WARNING! 🇮🇳🔥
— X-Trending (@viralposts2323) May 4, 2025
“It’s MY RESPONSIBILITY to give a BEFITTING REPLY 💥 to those who DARE ATTACK our nation!”
He declares “Under PM Modi’s leadership, JO AAP CHAHTE HO, WAHI HOGA! ✅🇮🇳”
Enemies of India — this is your… pic.twitter.com/IbqFUk6D72
पहलगाम हमले का दर्दनाक सच
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. यह घाटी में नागरिकों पर वर्षों में सबसे घातक हमला था. मंगलवार को पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने दोहराया, “आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है.” उन्होंने सशस्त्र बलों को हमले के जवाब में समय, लक्ष्य और तरीके तय करने की पूरी स्वतंत्रता दी.
#WATCH | Delhi | While addressing the Sanskriti Jagran Mahotsav, Defence Minister Rajnath Singh says, "...The word 'Rajneeti' is made up of two words, 'Raj' and 'Neeti'...But the irony is that the word politics has lost its meaning. I want the blessings of the revered saints...I… pic.twitter.com/Aa3ETm5H7u
— ANI (@ANI) May 4, 2025
भारत की एकजुट प्रतिक्रिया
पहलगाम हमले ने देश को झकझोर दिया है, और सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. रक्षा मंत्री का यह बयान आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति को दर्शाता है.