IPL 2025: अजिंक्य रहाणे का गजब का कारनामा, क्रिस गेल के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

Published on: 04 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की. रविवार, 4 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में रहाणे ने 30 रनों की पारी खेलकर क्रिस गेल और रॉबिन उथappa को पीछे छोड़ दिया. इस पारी के साथ वे आईपीएल के इतिहास में नौवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
बता दें कि इस मुकाबले में कोलकाता ने 1 रन से जीत दर्ज की और इसी के साथ केकेआर की टीम अंक तालिका में छठे नंपर पहुंच गई है. उनकी आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार हैं. हालांकि, इस मुकाबले में रहाणे ने बल्ले के साथ इतिहास रच दिया है.
अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास
केकेआर के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 गेंदों में 30 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े. यह पारी भले ही बड़ी न रही हो लेकिन इसने रहाणे को आईपीएल के रन स्कोररों की सूची में एक खास मुकाम दिला दिया. अब उनके नाम 196 आईपीएल मैचों में 4968 रन दर्ज हैं, जिसमें दो शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. इस पारी के साथ उन्होंने क्रिस गेल के 4965 रन और रॉबिन उथप्पा के 4952 रन को पीछे छोड़ दिया.
आईपीएल में रहाणे का शानदार सफर
अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी. तब से अब तक उन्होंने छह अलग-अलग टीमों के लिए खेला है, जिसमें मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं.
मुंबई इंडियंस (2008-2009): रहाणे ने एमआई के लिए 10 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 148 रन बनाए.
आईपीएल में विराट कोहली सबसे ऊपर
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली 8509 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं. उनके बाद रोहित शर्मा (6921 रन), शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स और केएल राहुल का नंबर आता है. रहाणे अब इस सूची में नौवें स्थान पर हैं, और उनकी यह उपलब्धि उनके समर्पण और मेहनत का सबूत है.