NEET-UG 2025: जैमर से लेकर बायोमेट्रिक तक, कड़ी निगरानी में पूरी हुई नीट यूजी की परीक्षा, 22.7 लाख छात्रों ने दिया एग्जाम

Published on: 04 May 2025 | Author: Garima Singh
NEET-UG 2025: नीट-यूजी 2025 की परीक्षा रविवार को देशभर के 5,400 से अधिक केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच आयोजित की गई. इस परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिए. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA ) ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए शनिवार को सभी केंद्रों पर मॉक ड्रिल आयोजित की.
NTA के एक अधिकारी ने बताया, "आज जिला, राज्य और केंद्रीय स्तर पर तीन स्तरों पर निगरानी की गई. परीक्षा का सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इन अभ्यासों से मोबाइल सिग्नल जैमर की कार्यक्षमता, तलाशी के लिए पर्याप्त जनशक्ति की उपलब्धता और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं के संदर्भ में तैयारी का परीक्षण करने में मदद मिली.' प्रश्नपत्रों को पुलिस सुरक्षा में ले जाया गया, और कोचिंग संस्थानों पर कड़ी नजर रखी गई.
कलबुर्गी में जनेऊ विवाद
कर्नाटक के कलबुर्गी में ब्राह्मण समुदाय ने एक परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि कुछ छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले अपना जनेऊ उतारने के लिए मजबूर कियागया. इस घटना ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का विवाद खड़ा किया, और समुदाय ने जवाबदेही की मांग की.
ठगी और अनियमितताओं पर कार्रवाई
परीक्षा से पहले राजस्थान पुलिस ने तीन लोगों को 40 लाख रुपये ठगने के आरोप में हिरासत में लिया, जो एक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र दिलाने का झूठा वादा कर रहे थे. भुवनेश्वर में चार लोगों को मेडिकल प्रवेश के नाम पर ठगी के लिए गिरफ्तार किया गया. एनटीए ने फर्जी दावों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की, जो पेपर लीक की अफवाहें फैला रहे थे. एजेंसी ने इन चैनलों को बंद करने के लिए प्लेटफॉर्म्स से अनुरोध किया.
पिछले विवादों का सबक
2024 में नीट-यूजी पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स विवाद के बाद एनटीए ने इस बार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और एक पैनल गठित किया, जो "पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष" परीक्षा संचालन की निगरानी कर रहा है.