Maharashtra HSC 12th Result 2025: खत्म हुआ स्टूडेंट्स का इंतजार, कल इस समय तक आएंगे महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे

Published on: 04 May 2025 | Author: Garima Singh
Maharashtra HSC 12th Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने घोषणा की है कि हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) 2025 के परिणाम सोमवार, 5 मई 2025 को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे. यह पहली बार है जब एचएससी परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित हो रहे हैं, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा और प्रवेश प्रक्रिया के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.
MSBSHSE के मुताबिक, छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org, और results.digilocker.gov.in पर दोपहर 1 बजे से देख सकेंगे. कॉलेज अपने लॉग-इन के माध्यम से mahahsscboard.in पर समेकित परिणाम देख सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा?
पारंपरिक रूप से फरवरी के अंत में शुरू होने वाली HSC परीक्षाएं इस साल 10 फरवरी 2025 से शुरू हुईं और 11 मार्च तक चलीं। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं और उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए अधिक समय देना था. 15 लाख से अधिक छात्रों ने मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, अमरावती, कोल्हापुर, और कोंकण जैसे 9 डिवीजनों में यह परीक्षा दी.
नकल-मुक्त परीक्षा अभियान
राज्य सरकार ने 'नकल-मुक्त-परीक्षा' अभियान के तहत सख्त उपाय लागू किए. कुछ परीक्षा केंद्रों को 'संवेदनशील' घोषित कर वहां अतिरिक्त निगरानी, स्टाफ परिवर्तन और नकल-रोधी दस्तों की तैनाती की गई. फिर भी, इस साल 353 नकल के मामले दर्ज हुए, जो पिछले साल के 356 मामलों के लगभग बराबर है
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की तैयारी
जल्दी परिणाम घोषणा से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की समय पर शुरुआत सुनिश्चित होगी. छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया और अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.