Vaani Kapoor Post Abir Gulal: पाकिस्तानी एक्टर संग फिल्म बैन होने के बाद वाणी कपूर ने उठाया ये बड़ा कदम, देखते रह गए फैंस

Published on: 04 May 2025 | Author: Babli Rautela
Vaani Kapoor Post Abir Gulal: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी नई फिल्म अबीर गुलाल को लेकर इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी नजर आने वाले थे. हालांकि, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस फिल्म को लेकर देशभर में विरोध की लहर दौड़ गई. सूत्रों के अनुसार, अब इस फिल्म को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पहलगाम हमले के तुरंत बाद, वाणी कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट से अबीर गुलाल से जुड़ा हर प्रमोशनल कंटेंट – पोस्टर, टीजर, बीहाइंड द सीन तस्वीरें –अचानक गायब हो गया. इससे फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि क्या वाणी ने जान बूझकर फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी हैं?
वाणी कपूर ने सोशल मीडिया से डिलीट की फोटोज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाणी की टीम ने साफ किया कि ये पोस्ट वास्तव में उन्होंने खुद डिलीट नहीं किए हैं. यह कंटेंट फिल्म की निर्माण टीम के इंस्टाग्राम सहयोग (collab) के रूप में साझा किया गया था. जैसे ही प्रोडक्शन टीम ने उन्हें अपने अकाउंट से हटाया, वे अपने आप वाणी की प्रोफाइल से भी हट गए.
पहलगाम हमले के बाद, भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया है. इसमें फवाद खान, माहिरा खान, हनिया आमिर और आतिफ असलम जैसे नाम शामिल हैं. भारत में उनके प्रोफाइल अब देखने पर 'यह खाता भारत में उपलब्ध नहीं है' जैसा संदेश दिखाई देता है, जो दर्शाता है कि यह बैन कानूनी अनुरोध के चलते लागू किया गया है.
'अबीर गुलाल' की रिलीज पर लगा ब्रेक
अबीर गुलाल एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे आरती एस. बागड़ी ने डायरेक्ट किया है और निर्माता विवेक अग्रवाल है. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई, ने स्थिति को पूरी तरह बदल दिया.
सूत्रों के मुताबिक फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी के चलते इसे भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. इस हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद का सबसे घातक आतंकी हमला बताया गया है.