'दिमाग बाहर निकल आया...,' बेंगलुरु में घर लौट रहे वकील की हत्या, जानें क्या है मामला?

Published on: 04 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
कर्नाटक के बेंगलुरु में शुक्रवार देर रात NICE रोड पर एक 46 वर्षीय अधिवक्ता अपनी कार से कुछ मीटर की दूरी पर मृत पाए गए. जबकि कथित तौर पर कार में डेंट थे और अधिवक्ता, जिनकी पहचान जगदीश एच के रूप में हुई है, के सिर पर गंभीर चोट थी, उनकी मौत के पीछे का कारण और इसमें कौन शामिल था जैसे सवालों के अब तक कोई जवाब नहीं मिले हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीश बेंगलुरु के केंगेरी इलाके के पास नाइस रोड पर मृत पाए गए थे.TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार , पुलिस को शक है कि उनकी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश एच केंगेरी क्षेत्र के एसएमवी लेआउट में रहते थे, लेकिन वे मूल रूप से कर्नाटक के मांड्या के मालवल्ली शहर के रहने वाले थे.
जगदीश एच का शव कैसे मिला?
बेंगलुरु पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात को एक कॉल मिली जिसमें बताया गया कि केंगेरी इलाके के पास नाइस रोड पर एक शव मिला है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि जगदीश का शव उसकी कार से करीब 200 मीटर दूर पड़ा था, जो लॉक थी लेकिन उसका इंजन चालू था. इसके अलावा, TOI की रिपोर्ट में कहा गया है कि कार की पार्किंग लाइटें जल रही थीं और कार के बाएं और दाएं तरफ से गड्ढे थे.
'दिमाग बाहर निकल आया'
इस दौरान जगदीश के छोटे चचेरे भाई डॉ. प्रभंजन ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, जगदीश के शरीर पर कई चोटें थीं, जिसमें उसका बायां पैर और पेट भी शामिल था. हालांकि, उसके सिर पर लगी चोट सबसे भयानक थी, जिसमें उसका मस्तिष्क बाहर निकल आया था.
रिपोर्ट में डॉ. प्रभंजन के हवाले से कहा गया है, "उसके बाएं पैर और पेट पर चोटें थीं। सिर का पिछला हिस्सा खुला हुआ था और दिमाग बाहर निकल आया था. मुझे संदेह है कि बदमाशों ने दुर्घटना के बाद उसे वाहन से बाहर आने के लिए मजबूर किया. फिर, उन्होंने उसकी हत्या कर दी.उसका मोबाइल गायब है."
अपने क्लाइंट से मिलकर वापस लौट रहे थे जगदीश
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि जगदीश बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में अपने मुवक्किल से मिलकर लौट रहे थे.रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, "दुर्घटना निश्चित रूप से हुई है, क्योंकि वाहन पर लगे निशान इसकी ओर इशारा करते हैं. लेकिन मौत किस वजह से हुई, यह हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. एसीपी विकास कुमार विकास ने कहा, "फिलहाल हम घटना की प्रकृति पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं. हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं.