IIT खड़गपुर के स्टूडेंट ने की सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Published on: 04 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
पश्चिम बंगाल के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग का एक छात्र रविवार (4 मई) को अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच-पड़ताल में आत्महत्या करने का संदेह है. मृतक बिहार का रहने वाला था और रविवार को घर लौटने की योजना बना रहा था. एक अधिकारी ने बताया, "उसका बैग पैक पाया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाम न बताने की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने बताया, "मदनमोहन मालवीय हॉल में छात्र के कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था. एक महिला द्वारा कैंपस ऑफ़िस में फ़ोन किए जाने के बाद आईआईटी के एक कर्मचारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी."उन्होंने आगे कहा कि छात्र ने आत्महत्या से कुछ समय पहले फोन करने वाले से फोन पर बात की थी. अधिकारी ने कहा, "फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली का निवासी बताया."
छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी रहने के कारण फोन करने वाले की पहचान उजागर नहीं की गई है. फिलहाल, छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. हालांकि, रविवार दोपहर तक आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों ने कोई बयान नहीं दिया था.
जनवरी से लेकर अब 2 स्टूडेंट कर चुके हैं सुसाइड
बता दें कि, जनवरी 2025 से अब तक कैंपस में दो और छात्रों की आत्महत्या हो चुकी है. वहीं, चौथे ईयर के एक छात्र की 20 अप्रैल को आत्महत्या हो गई , जबकि तीसरे वर्ष के स्नातक छात्र की 12 जनवरी को उसके छात्रावास के कमरे में मौत हो गई. हालांकि, 20 अप्रैल की घटना के बाद, आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों ने हॉस्टल के हर कमरे के दरवाज़े पर बारकोड लगा दिया है. ऐसे में छात्र इस कोड को स्कैन करके कैंपस के काउंसलर से मदद ले सकते हैं.