RCB VS CSK Virat Kohli: विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में रचा इतिहास, क्रिस गेल को पछाड़ ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Published on: 03 May 2025 | Author: Garima Singh
RCB VS CSK VIRAT KOHLI: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और मील का पत्थर अपने नाम किया है. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में दो ऐतिहासिक बनाए हैं. कोहली टी20 में किसी एक टीम के लिए 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने और साथ ही एक ही मैदान पर सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. ये दोनों उपलब्धियां उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में हासिल की.
विराट कोहली ने खलील अहमद के तीसरे ओवर में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कोहली के पैड पर गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से शानदार छक्के के लिए भेज दिया. इस छक्के के साथ कोहली ने RCB के लिए टी20 में 300 छक्कों का आंकड़ा पार किया.
टी20 में एक टीम के लिए सर्वाधिक छक्के
301 - विराट कोहली (RCB)*
263 - क्रिस गेल (RCB)
262 - रोहित शर्मा (MI)
258 - कीरोन पोलार्ड (MI)
257 - एमएस धोनी (CSK)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 263 छक्कों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 262 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
चिन्नास्वामी में छक्कों का नया बादशाह
कोहली ने पारी के छठे ओवर में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. युवा गेंदबाज अंशुल कंभोज की लेग-साइड की गेंद को कोहली ने अपने चिर-परिचित अंदाज में हवा में उछाला और बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इस छक्के के साथ उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 152 छक्के पूरे किए और क्रिस गेल (151 छक्के) को पीछे छोड़कर एक ही मैदान पर सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
टी20 में एक मैदान पर सर्वाधिक छक्के
152 - विराट कोहली (बेंगलुरु)*
151 - क्रिस गेल (बेंगलुरु)
138 - क्रिस गेल (मीरपुर)
135 - एलेक्स हेल्स (नॉटिंघम)
122 - रोहित शर्मा (वानखेड़े)
CSK के खिलाफ रनों का पहाड़
विराट कोहली ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1146 रन बनाकर आईपीएल में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया. डेविड वार्नर 1134 रनों के साथ पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे स्थान पर हैं.
आईपीएल में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक रन
1146 - विराट कोहली बनाम CSK*
1134 - डेविड वार्नर बनाम PBKS
1130 - विराट कोहली बनाम DC
1104 - विराट कोहली बनाम PBKS
1093 - डेविड वार्नर बनाम KKR