16 साल की लड़की को उठा ले गए एलियन, किया ऐसा कांड कि सुनकर कानों से निकलने लगेगा खून!

Published on: 05 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
आज के समय में UFO यानी अनआईटेंडीफाइड चीज को लेकर दुनिया में तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं. एलियंस के बारे में रोज नई-नई जानकारियां निकलकर सामने आती रहती हैं. कई सारे ऐसे लोग भी है जो यह दावा करते हैं कि वह एलियंस की दुनिया में जा चुके हैं. कोई कहता है कि एलियंस उन्हें उठाकर ले गए थे उन्होंने उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए तो कोई कहता है कि एलियंस उन्हें लेकर गए और फिर सुरक्षित धरती पर छोड़ भी गए. तरह-तरह के लोग और उनकी तरह-तरह की कहानियां. एक ऐसी ही कहानी एक महिला की है जिसने अब दावा किया है कि जब वह 16 साल की थी तो उसे एलियंस उठा ले गए थे. और उसने जो बताया उस पर आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं कि महिला ने क्या बताया.
खिड़की से आई चमकती रौशनी और फिर हो गई गायब
50 साल की एक मशहूर गायिका ने बताया कि जब वह 16 साल की थीं, तब एक रात उनके साथ कुछ अजीब हुआ. उन्होंने अपने घर की खिड़की से एक चमकती रोशनी देखी. इसके बाद वह अचानक गायब हो गईं. उनका दावा है कि एलियन उन्हें अपने अंतरिक्ष यान में ले गए थे. लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि एलियन ने उन्हें सुरक्षित वापस छोड़ दिया. गायिका ने कहा, "एलियन आपको ले जा सकते हैं, लेकिन वे आपको वापस भी लाएंगे."
एलियनों ने चुरा लिए थे दांत, नहीं हुआ था दर्द
गायिका ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब वह एलियन के संपर्क में आईं, तो उनके सारे दांत गायब हो गए. यह सब बिना किसी दर्द या खून के हुआ. उनके मुताबिक, ऐसा लगा जैसे उनके दांत कभी थे ही नहीं. उनकी बहन ने भी इस घटना की पुष्टि की और बताया कि उसने देखा कि गायिका के मुंह में दांत नहीं थे. गायिका ने हंसते हुए कहा, "अब यह मजेदार लगता है, लेकिन उस वक्त यह बहुत डरावना था."
एलियन से कैसे करें बात?
गायिका का कहना है कि एलियन से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके साथ सख्ती से पेश आना जरूरी है. उन्होंने बताया कि एलियन कभी-कभी आक्रामक हो सकते हैं, लेकिन अगर आप शुरू में ही अपनी सीमाएं बता दें, तो वे आपका सम्मान करते हैं. उन्होंने सलाह दी, "आपको साफ कहना चाहिए कि आप उन्हें अपने शरीर का कोई हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देते." गायिका ने अफसोस जताया कि अगर उन्हें यह बात पहले पता होती, तो शायद वह अपने दांत बचा सकती थीं.
लोग क्या कहते हैं?
गायिका के इस दावे पर कई लोग हंसते हैं और इसे मजाक समझते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि जो चीज दिखाई नहीं देती या विज्ञान से समझाई नहीं जा सकती, वह सच नहीं हो सकती. लेकिन गायिका का मानना है कि ऐसे लोग अपनी सोच को सीमित रखते हैं. उन्होंने कहा, "जो लोग खुद पर काम नहीं करते, वे ऐसी बातों को नहीं समझ सकते."