'हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं', कनाडा में निकाली गई खालिस्तानी रैली के खिलाफ भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

Published on: 05 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारत ने कनाडा के टोरंटो में माल्टन गुरुद्वारे के बाहर आयोजित एक परेड में भारतीय नेतृत्व और कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक चित्रण और धमकी भरे नारों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. नई दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग को सख्त शब्दों में अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए भारत ने कनाडाई अधिकारियों से भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. सूत्रों ने कहा, "हम एक बार फिर कनाडाई अधिकारियों से आह्वान करते हैं कि वे भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो नफरत फैलाते हैं और चरमपंथ व अलगाववादी एजेंडे को बढ़ावा देते हैं."
टोरंटो में हिंदू विरोधी परेड
टोरंटो के माल्टन गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने एक परेड निकाली, जिसमें कनाडा में रहने वाले 8 लाख हिंदुओं को भारत वापस भेजने की मांग की गई. परेड में "हिंदुओं वापस जाओ" जैसे आपत्तिजनक और धमकी भरे नारे लगाए गए. इस आयोजन ने कनाडा में भारतीय समुदाय, खासकर हिंदुओं में भय और असुरक्षा की भावना पैदा की है. भारत ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए कनाडा से इसकी गहन जांच की मांग की है.
India has conveyed concerns in the strongest terms to the Canadian High Commission in New Delhi regarding the parade held in Toronto where unacceptable imagery and threatening language were used against our leadership, and Indian citizens residing in Canada. We once again call on…
— ANI (@ANI) May 5, 2025
भारत-कनाडा के बीच तनाव
भारत ने इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है और कनाडाई उच्चायोग के समक्ष अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से रखा है. सरकार ने कनाडा से अपेक्षा की है कि वह अपने क्षेत्र में नफरत और हिंसा फैलाने वाली गतिविधियों को रोके. यह घटना भारत-कनाडा संबंधों में तनाव का कारण बन सकती है.
Just another day in Canada where 800000 Canadian Hindus are openly told to go back to India by Khalistanis in a so-called religious parade.
— कुशल मेहरा (@kushal_mehra) May 5, 2025
I honestly don't even care if that happens. I love India and Canada both. Send me back to India. But my question is to the entire political… pic.twitter.com/61ieywfOZN
हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं
भारत ने कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की मांग की है. सरकार ने स्पष्ट किया कि वह हिंदू समुदाय के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा या भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेगी.