4 मई को होने वाली नीट यूजी की परीक्षा से पहले NTA सख्त, भ्रामक खबर फैलाने वाले टेलीग्राम और इंस्टाग्राम अकाउंट को किया बैन

Published on: 03 May 2025 | Author: Garima Singh
NEET UG 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) रविवार 4 मई 2025 को देश भर के 5453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में NEET UG 2025 परीक्षा आयोजित करने जा रही है. यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा लाखों छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि, परीक्षा से पहले फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए NTA ने कड़ा रुख अपनाया है.
NEET UG 2025 का आयोजन भारत के विभिन्न शहरों में 5453 केंद्रों पर होगा, जबकि विदेशी छात्रों के लिए 13 अंतरराष्ट्रीय शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड और दिशानिर्देशों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से प्राप्त करने की सलाह दी गई है.
The National Testing Agency (NTA) will conduct the NEET(UG) 2025 Examination across 5453 centres in the Country and 13 cities abroad on 4th May, 2025.
— ANI (@ANI) May 3, 2025
In a concerted effort to curb the spread of baseless rumours about the availability of NEET (UG) 2025 examination content,… pic.twitter.com/TrZDxsUX0k
फर्जी अफवाहों पर सख्ती
परीक्षा सामग्री और प्रक्रिया से संबंधित गलत जानकारी फैलाने वाली अफवाहों को रोकने के लिए NTA ने ठोस कदम उठाए हैं. एजेंसी ने 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो भ्रामक जानकारी फैला रहे थे. , छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे केवल एनटीए वेबसाइट से आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें और परीक्षा या प्रवेश प्रक्रिया को प्रभावित करने का दावा करने वाले असत्यापित स्रोतों या बिचौलियों से जुड़ने से बचें.
छात्रों के लिए सलाह
NTA ने छात्रों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें. गलत सूचनाओं के कारण छात्रों में भ्रम और तनाव बढ़ सकता है, जिसे रोकने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी.