सीमा हैदर के घर घुसकर दना-दन जड़े थप्पड़, बोला- काला जादू किया इस औरत ने; आखिर क्या है सच?

Published on: 04 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Seema Haider News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा गांव में रह रहीं पाकिस्तानी मूल की महिला सीमा हैदर पर शनिवार, 3 अप्रैल को हमला हुआ. यह घटना उस समय हुई जब एक युवक सीमा के घर में जबरन घुस आया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया.
पुलिस के अनुसार, हमलावर की पहचान तेजस झानी के रूप में हुई है, जो गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले का निवासी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह गुजरात से दिल्ली आया और फिर दिल्ली से रबूपुरा पहुंचा, जहां सीमा रहती हैं.
दरवाजा तोड़ा, गला दबाया
शाम करीब 7 बजे, युवक ने पहले सीमा के घर के दरवाजे पर लात मारी, फिर अंदर घुसकर सीमा का गला दबाने की कोशिश की. सीमा ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर पीटा. सीमा ने तुरंत पुलिस को फोन कर जानकारी दी.
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि युवक से पूछताछ चल रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. झानी ने दावा किया है कि सीमा ने उस पर काला जादू कर दिया है.
सीमा हैदर कौन हैं?
सीमा हैदर 2023 में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. उनका दावा है कि वह पबजी गेम के जरिए नोएडा निवासी सचिन से प्यार में पड़ गई थीं. इसके बाद नेपाल में दोनों ने शादी की और सीमा भारत आ गईं.
सीमा के वकील एपी सिंह के मुताबिक, सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है और खुद को सनातनी महिला मानती हैं. उन्होंने कहा कि सीमा का मामला एटीएस के पास लंबित है और वह भारत में रहना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि सीमा प्रशासन के हर जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं.