Video: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं ने 'जय बद्री विशाल' के लगाए नारे

Published on: 04 May 2025 | Author: Princy Sharma
Char Dham Yatra 2025: रविवार सुबह छह बजे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इस शुभ मौके पर भारतीय सेना के गढ़वाल राइफल्स बैंड द्वारा भक्ति संगीत बजाया गया और श्रद्धालुओं ने जय बद्री विशाल का नारा लगाया. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर श्री बद्रीनाथ मंदिर को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया.
चार धाम यात्रा 2025 आधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल को शुरू हुई थी. अक्षय तृतीया के दिन वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठानों के बीच गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए थे. वहीं, 2 मई को केदारनाथ के कपाट खुल गए थे. आज श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई.
#WATCH | Uttarakhand: The portals of Badrinath Dham opened amid melodious tunes of the Army band and chants of Jai Badri Vishal by the devotees pic.twitter.com/BHzt7gWx4V
— ANI (@ANI) May 4, 2025
उत्तराखंड के CM भी थे मौजूद
इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा, 'आज पूरा देश खुश है. श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में धाम में पूजा-अर्चना के लिए आना चाहिए. यहां श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होती है.' उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से बातचीत की.
'आज का दिन...'
मीडिया से CM धामी ने कहा, 'आज का दिन बहुत ही शुभ है, आज भगवान बद्री विशाल के कपाट खुल रहे हैं. मैं उत्तराखंड की पावन धरती पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी तीर्थयात्रियों की यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो. सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवान बद्री विशाल के मास्टर प्लान पर काम चल रहा है...'
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Today is a very auspicious day, today the doors of Lord Badri Vishal are opening. I welcome all the pilgrims on their arrival in the holy land of Uttarakhand and pray to God that the journey of all the pilgrims is completed… https://t.co/P8GrnoOxY4 pic.twitter.com/zvZNW7fpRV
— ANI (@ANI) May 4, 2025
2 मई को खुले केदारनाथ धाम के कपाट
2 मई को विधि विधान के साथ सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे. इस दौरान CM पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. श्रद्धालुओं के जयकारे और ढोल-नगाड़ों के साथ कपाट खुले थे. इस दौरान हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर फूलों की भी वर्षा की थी.