Ananya Panday Reaction on Babil Khan: बाबिल खान के रूड कहे जाने पर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिख दी ऐसी बात

Published on: 04 May 2025 | Author: Babli Rautela
Ananya Panday Reaction on Babil Khan: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. हाल ही में बाबिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह भावुक होते हुए नजर आए. इस वीडियो में बाबिल ने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों के बारे में बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड एक बहुत ही 'फेक' और 'रूड' जगह है. उन्होंने कुछ कलाकारों के नाम लेते हुए कहा कि वे बेहद असभ्य हैं.
बाबिल ने अपने वीडियो में अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे नामों का उल्लेख करते हुए कहा, 'बॉलीवुड बहुत खराब है. यहाँ के लोग बहुत असभ्य हैं. यह इंडस्ट्री दिखावे और नकलीपन से भरी हुई है.'
सोशल मीडिया पर फूट-फूटकर रोए बाबिल खान
बाबिल का यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसके तुरंत बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. इसके बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया, जिससे उनके फैंस में चिंता और बढ़ गई. बाबिल का यह वीडियो न केवल एक युवा एक्टर के दर्द को दिखाता है बल्कि इंडस्ट्री की उस सच्चाई को भी उजागर करता है जिसके बारे में अक्सर चर्चा नहीं होती. बाबिल की आंखों से छलकते आंसू यह साबित करते हैं कि वह आंतरिक रूप से काफी संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें मानसिक रूप से भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है.
अनन्या पांडे का रिएक्शन
बाबिल के आरोपों के कुछ समय बाद अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा की. उन्होंने हैरी पॉटर के एक किरदार हैग्रिड का कोट शेयर किया, 'जो आने वाला है, वह आएगा और जब वह आएगा तो हम उससे मिलेंगे.' इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर बाबिल के बयान का अप्रत्यक्ष उत्तर माना जा रहा है. अनन्या ने हालांकि बाबिल का नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग ने यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं यह बाबिल के वायरल वीडियो का संकेतात्मक जवाब तो नहीं.
फैंस ने जताई चिंता
बाबिल के इस भावनात्मक प्रकटिकरण ने सोशल मीडिया पर उनके लिए सहानुभूति की लहर दौड़ा दी है. एक यूजर ने लिखा, 'बाबिल एक सॉफ्ट दिल वाला इंसान है, जो शायद इस इंडस्ट्री की सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहा.' वहीं कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह बाबिल के करियर को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि उन्होंने बॉलीवुड की एक कड़वी सच्चाई को उजागर किया है.