'जनेऊ काटने के लिए किया मजबूर', नीट यूजी परीक्षा में मचा बवाल, ब्राह्मण समुदाय ने एग्जाम सेंटर के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन

Published on: 04 May 2025 | Author: Garima Singh
NEET UG 2025: कर्नाटक के कलबुर्गी में रविवार को NEET यूजी 2025 परीक्षा केंद्र के बाहर ब्राह्मण समुदाय ने तीखा विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि कुछ छात्रों को सेंट मैरी स्कूल परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उनके पवित्र धागे (जनेऊ) को हटाने या काटने के लिए मजबूर किया गया. इस घटना ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का विवाद खड़ा कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब अभ्यर्थी श्रीपद पाटिल को परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले अपना जनेऊ उतारने के लिए कहा गया. इसके जवाब में ब्राह्मण समुदाय के लोग बड़ी संख्या में केंद्र के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी के साथ धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन न करने का आरोप लगाया. ANI द्वारा शेयर वीडियो में प्रदर्शनकारी अपने जनेऊ दिखाते और सुरक्षा अधिकारियों से बहस करते नजर आये.
#WATCH | Karnataka: Members of the Brahmin community protest outside a NEET examination centre, located at St. Mary's School in Kalaburagi, after a candidate - Shripad Patil was made to remove his 'Janeu' (sacred thread) and then allowed to take the exam. pic.twitter.com/FK0AAPf6ag
— ANI (@ANI) May 4, 2025
सरकार की कार्रवाई और दोहराया विवाद
घटना के बाद राज्य सरकार ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का दावा है कि रविवार को भी कई ब्राह्मण छात्रों को जनेऊ हटाने या काटने के लिए मजबूर किया गया. पीटीआई के मुताबिक, यह विवाद 16 अप्रैल को आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के दौरान भी सामने आया था, जब समान शिकायतें दर्ज की गई थीं.
NEET यूजी 2025 और सुरक्षा उपाय
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को NEET यूजी 2025 का आयोजन किया, जिसमें लाखों छात्रों ने देशभर के केंद्रों पर हिस्सा लिए. यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 2024 के प्रश्नपत्र लीक और ग्रेस मार्क्स विवाद के बाद, एनटीए ने इस बार कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, पुलिस सुरक्षा और कोचिंग संस्थानों पर नजर रखी गई.