व्हाइट हाउस का डिजिटल ट्विस्ट! Lo-Fi बीट्स पर ट्रंप की पॉलिटिक्स, 100 दिनों की झलक ने मचाया इंटरनेट पर हड़कंप

Published on: 04 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Trump's 100 Day Plan: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पारी के 100 दिन पूरे होने पर व्हाइट हाउस ने एक अनोखा और चर्चा में रहने वाला कदम उठाया है. शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने 'Lo-Fi MAGA Video to Relax/Study To' नाम से एक म्यूजिक वीडियो जारी किया, जिसमें ट्रंप की नीतियों और वादों को लू-फाई म्यूजिक की धुन पर दिखाया गया है.
वीडियो में क्या है खास? इस 15 मिनट लंबे वीडियो में बैकग्राउंड में शांत, सॉफ्ट बीट्स बजते हैं जो आमतौर पर पढ़ाई या काम करते समय सुने जाते हैं. एक एनिमेशन में डोनाल्ड ट्रंप 'रेसोल्यूट डेस्क' पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के नीचे 'प्रॉमिसेज मेड, प्रॉमिसेज कीप्ट' टैगलाइन के साथ ट्रंप प्रशासन की ताजा नीतियों की झलक दिखाई गई है.
ट्रंप के पहले 100 दिनों के अहम फैसले
वीडियो में दिखाए गए प्रमुख निर्णयों में शामिल हैं
- अवैध प्रवासियों के बच्चों के जन्मसिद्ध अधिकार (Birthright Citizenship) को खत्म करना.
- सेना में विविधता, समानता और समावेशन (DEI) कार्यक्रमों को बंद करना.
- WHO से बाहर निकलने का आदेश.
- चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाना.
- CISA (साइबर सुरक्षा एजेंसी) की फंडिंग में कटौती.
- एलन मस्क को 'सरकारी दक्षता विभाग (DOGE)' का मुखिया बनाना.
मीडिया और राजनीति की मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो रिलीज़ ऐसे वक्त में आया है जब ट्रंप सरकार 'Signalgate' विवाद के चलते आलोचनाओं में है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज को हटाया गया है क्योंकि उन्होंने गलती से एक पत्रकार को खुफिया ग्रुप चैट में जोड़ दिया था.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बड़ी रणनीति
व्हाइट हाउस के मुताबिक, यह वीडियो पूरे वीकेंड डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लूप में चलेगा. इसका उद्देश्य 'फैक्ट शीट और जानकारी को नए अंदाज में पेश करना' है. इसके साथ ही एक नया मीडिया सेक्शन 'White House Wire' भी शुरू किया गया है, जो लोकप्रिय कंजर्वेटिव पोर्टल Drudge Report से प्रेरित है.