'आत्मघाती बम बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा...', कर्नाटक के मंत्री ज़मीर अहमद खान का विस्फोटक बयान

Published on: 04 May 2025 | Author: Garima Singh
Zameer Ahmed Khan: कर्नाटक के आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बी.जेड. ज़मीर अहमद खान ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में "आत्मघाती बम पहनकर" जाने की बात कही. यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खान ने कहा, "हम भारतीय हैं, हम हिंदुस्तानी हैं, हमारे और पाकिस्तान के बीच कोई संबंध नहीं है. अगर हमें उनके खिलाफ युद्ध करने की जरूरत पड़ी तो मैं लड़ने के लिए तैयार हूं." आगे उन्हों कहा, "एक मंत्री के तौर पर अगर वे मुझे भेजते हैं तो मैं अग्रिम मोर्चे पर जाऊंगा। अगर जरूरत पड़ी तो मैं आत्मघाती बम पहन लूंगा। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं और न ही आवेग में बोल रहा हूं। अगर देश को मेरी जरूरत है तो (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह मुझे आत्मघाती बम दें, मैं उसे पहनकर पाकिस्तान चला जाऊंगा।"
— B Z Zameer Ahmed Khan (@BZZameerAhmedK) May 2, 2025
सिद्धारमैया का शांति पर जोर
यह बयान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की टिप्पणी के बाद आया, जिन्होंने युद्ध के बजाय सख्त सुरक्षा उपायों की वकालत की थी. सिद्धारमैया ने कहा था कि, "पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है. सख्त सुरक्षा उपाय शुरू किए जाने चाहिए. हम युद्ध छेड़ने के पक्ष में नहीं हैं.' उन्होंने साफ़ किया, "जब दुश्मन को हराने के सभी अन्य उपाय विफल हो जाएं, तभी किसी देश को युद्ध के लिए बाध्य होना चाहिए.'
भारत की कठोर प्रतिक्रिया
पहलगाम हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए, के बाद भारत ने पाकिस्तान पर "सीमा पार आतंकवाद" का आरोप लगाते हुए सिंधु जल संधि निलंबित करने और राजनयिक संबंध कम करने जैसे कदम उठाए। उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस हमले के अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा.'