Shaina NC Statement: 'उनकी बोलती बंद हो जाएगी', आतंकवाद के मुद्दे पर शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

Published on: 04 May 2025 | Author: Garima Singh
Shaina NC Statement: शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कांग्रेस पार्टी और इसके नेता अजय राय पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर मीडिया का ध्यान खींचने के लिए किसी भी हद तक जाने का आरोप लगाया है.
शाइना एन.सी. ने कहा कि जब भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा जवाब देगी, तब उनकी बोलती बंद हो जाएगी. यह बयान हाल के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों और उन पर विपक्ष की प्रतिक्रियाओं के संदर्भ में आया है.
#WATCH मुंबई: शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कहा, "मीडिया अटेंशन के लिए कांग्रेस पार्टी और अजय राय किसी भी हद तक जा सकते हैं... जब उन्हें किसी सरकार पर विश्वास ही नहीं है तो वे किसी भी हद तक गिर सकते हैं... जब भारत सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकियों को एक मुंह तोड़… https://t.co/qkA9ZXvF8H pic.twitter.com/kFWuMs3Uf7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल
शाइना एन.सी. ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी और इसके नेता अजय राय केवल सुर्खियां बटोरने के लिए बयानबाजी करते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "मीडिया अटेंशन के लिए कांग्रेस पार्टी और अजय राय किसी भी हद तक जा सकते हैं. जब उन्हें किसी सरकार पर विश्वास ही नहीं है तो वे किसी भी हद तक गिर सकते हैं.' उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की यह रणनीति केवल राजनीतिक लाभ के लिए है.
आतंकवाद पर सरकार का रुख
शाइना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ नीति की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. "जब भारत सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकियों को एक मुंह तोड़ जवाब देगी, तब उनकी बोलती बंद होगी.
अजय राय ने किया था कटाक्ष
बता दें इससे पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें करती है और कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे लेकिन वे हैंगर में पड़े हैं और उन पर नींबू मिर्च लगी हुई है.
#WATCH | Varanasi | Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai shows a 'toy plane' with Rafale written on it and lemon-chillies hanging in it.
— ANI (@ANI) May 4, 2025
Ajay Rai says, "Terrorist activities have increased in the country, and people are suffering from it. Our youth lost their lives in the… pic.twitter.com/wIwLsa4akD