हूति विद्रोहियों ने दी चेतावनी, कहा- इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट का इस्तेमाल ना करें इंटरनेशनल एयरलाइंस

Published on: 04 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
यमन के हूती विद्रोही समूह ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने तेल अवीव में स्थित इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. समूह ने अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को चेतावनी दी कि यह हवाई अड्डा "नागरिक उड्डयन के लिए असुरक्षित" है. हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने टेलीविजन पर दिए बयान में कहा, "मिसाइल ने अपने निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा." इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि तटीय शहर अश्केलोन में एक अन्य "महत्वपूर्ण लक्ष्य" को भी निशाना बनाया गया.
हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित, घायलों की स्थिति
हमले के बाद इजरायली अधिकारियों ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया. यमन से दागी गई मिसाइल हवाई अड्डे के पास गिरी, जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इजरायल की आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम, ने बताया, "बेन गुरियन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के पास मिसाइल गिरने से कई लोगों को मामूली चोटें आईं." हालांकि, इस घटना के बारे में और विवरण नहीं दिया गया.
Houthis warn international airlines against flying to Israel's Ben Gurion Airport
— RT (@RT_com) May 4, 2025
Declaring it 'UNSAFE' after confirming successful hypersonic ballistic missile attack
Spox says op led to more than 3 million Israelis escaping to shelters
Bringing airport to standstill https://t.co/9BOYIyR88W pic.twitter.com/kikQ8ygBfB
इजरायल में हाई अलर्ट
इस हमले से पहले इजरायल के कई क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी सायरन बजे. इजरायली सेना के अनुसार, मिसाइल को रोकने के कई प्रयास असफल रहे. यह हमला दो दिनों में तीसरा मिसाइल हमला था, इससे पहले हूती समूह ने रमात डेविड एयरबेस और तेल अवीव क्षेत्र को निशाना बनाने का दावा किया था.
मिडिल ईस्ट में और गहराया तनाव
हूती विद्रोहियों के इस हमले ने मध्य पूर्व में तनाव को और गहरा कर दिया है. बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमले ने वैश्विक विमानन उद्योग में चिंता पैदा की है, और कई एयरलाइंस अपनी उड़ान योजनाओं की समीक्षा कर रही हैं.