'क्या यूक्रेन पर परमाणु हमला करेंगे', पत्रकार के सवाल पर क्या बोले पुतिन?

Published on: 04 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियारों का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है और वह उम्मीद करते हैं कि यह स्थिति नहीं आएगी. रूसी राज्य टेलीविजन के साथ आगामी साक्षात्कार के एक अंश में, जो टेलीग्राम पर प्रकाशित हुआ, पुतिन ने कहा, “इन (परमाणु) हथियारों का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी… और मुझे उम्मीद है कि इनकी जरूरत नहीं पड़ेगी.” उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारे पास पर्याप्त ताकत और साधन हैं ताकि 2022 में शुरू हुए संघर्ष को रूस के लिए वांछित परिणाम के साथ तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाए.”
नई परमाणु नीति और युद्धविराम प्रस्ताव
नवंबर 2024 में पुतिन ने रूस की परमाणु नीति को संशोधित किया, जिसमें पारंपरिक हमले के जवाब में भी परमाणु हथियारों का उपयोग संभव बनाया गया, खासकर यदि हमला किसी परमाणु शक्ति द्वारा समर्थित हो. रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम प्रस्तावों पर मतभेद बने हुए हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को सार्वजनिक बयान में कहा कि रूस का 72 घंटे का युद्धविराम, जो विश्व युद्ध II के विजय दिवस के लिए प्रस्तावित है, केवल “नरम माहौल” बनाने की कोशिश है. जेलेंस्की ने 30 दिन के युद्धविराम की मांग दोहराई, जिसे अमेरिका ने शुरू में प्रस्तावित किया था.
कीव पर ड्रोन हमला
रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी ड्रोन हमले में 11 लोग घायल हुए, जिनमें दो बच्चे शामिल थे. यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के अनुसार, रूस ने रातभर में 165 विस्फोटक ड्रोन और डिकॉय लॉन्च किए, जिनमें से 69 को नष्ट किया गया. कीव के ओबोलोन जिले की 83 वर्षीय निवासी वालेंटीना फेसियुक ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “मैं सो रही थी जब घर हिल गया. यह रात 12:30 बजे हुआ. 12वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट में आग लग गई.” एक अन्य निवासी व्याचेस्लाव खोताब ने कहा, “मैंने अपनी कार को जलते देखा. मैं टूटे कांच से ढक गया था. मैं कुछ नहीं कर सका.”
शांति वार्ता में ठहराव
54 वर्षीय खोताब ने शांति वार्ता में देरी पर निराशा जताते हुए कहा, “वे किसी बात पर सहमत नहीं हो पा रहे, और हम ही इसके परिणाम भुगत रहे हैं.”