IND W vs SL W: श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराकर रचा इतिहास, पिछले 7 सालों में पहली बार किया ये कारनामा

Published on: 04 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IND W vs SL W: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को कोलंबो में खेले गए महिला ट्राई-सीरीज के चौथे मैच में भारत को तीन विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. यह श्रीलंका की सात साल बाद भारत के खिलाफ पहली जीत है. नीलाक्षिका सिल्वा की शानदार 33 गेंदों में 56 रनों की पारी और अंत में अनुष्का संजीवानी और सुगंधिका कुमारी की सधी हुई बल्लेबाजी ने श्रीलंका को 276 रनों के लक्ष्य को पांच गेंदें शेष रहते हासिल करने में मदद की. यह जीत श्रीलंका की टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी, जिसने उन्हें फाइनल में पहुंचने के करीब ला दिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 275 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा घोष ने 48 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे. हालांकि, उप-कप्तान स्मृति मंधाना अपने 100वें वनडे में केवल 18 रन बनाकर रन आउट हो गईं.
श्रीलंका की शुरुआत और मध्यक्रम की चुनौती
276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ठीक रही. सलामी बल्लेबाज हसीनी परेरा (22) को दीप्ति शर्मा के सटीक थ्रो ने रन आउट किया. इसके बाद विश्मी गुणरत्ने (33) और हर्षिता समराविक्रमा ने दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. हर्षिता ने 61 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे, लेकिन प्रतिका रावल की गेंद पर वह कवर में अरुंधति रेड्डी को कैच दे बैठीं.
विश्मी भी अरुंधति की गेंद पर सब्स्टीट्यूट फील्डर अमनजोत कौर के शानदार कैच का शिकार हुईं. कप्तान चमारी अट्टापट्टू (23) और कविशा दिलहारी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन स्नेह राणा की शानदार ऑफ-ब्रेक गेंद ने चमारी को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया.
नीलाक्षिका ने बदला खेल, अनुष्का-सुगंधिका ने लगाई मुहर
जब श्रीलंका को जीत के लिए रनों की दरकार थी, तब नीलाक्षिका सिल्वा ने मोर्चा संभाला. उनकी 33 गेंदों में 56 रनों की विस्फोटक पारी, जिसमें तीन छक्के और पांच चौके शामिल थे. उनकी पारी ने भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया. नीलाक्षिका के आउट होने के बाद अनुष्का संजीवानी 28 गेंदों में 23 रन और सुगंधिका कुमारी 20 गेंदों में 19 रन बनाए. इसी वजह से श्रीलंका की टीम ने मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया.