Bihar Sarkari Naukri: BTSC ने 11,000+ स्टाफ नर्स पदों के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

Published on: 04 May 2025 | Author: Garima Singh
Bihar Sarkari Naukri: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्वास्थ्य विभाग में 11,389 स्टाफ नर्स पदों के लिए बंपर भर्ती की घोषणा की है. यह बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल से 23 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते है.
BTSC ने बिहार स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी है. उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने के लिए 23 मई 2025 तक का समय दिया गया है. इस भर्ती के माध्यम से 11,389 रिक्त पदों को भरा जाएगा, और चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के तहत 9,300 रुपये की बेसिक सैलरी मिलेगी.
आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर Latest Updates लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर BTSC Bihar Staff Nurse Recruitment 2025 लिंक चुनें.
मांगी गई जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य लें.
उम्मीदवार की योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2024 के आधार पर 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी.
भर्ती का महत्व
यह भर्ती बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में कर्मचारी कमी को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. 11,389 पदों पर भर्ती से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.