Viral Post: दिल्ली एनसीआर के बारे में नामी बिजनेसमैन ने लिखी ऐसी बात, दो धड़ों में टूटा सोशल मीडिया, आई कमेंट्स की बाढ़

Published on: 04 May 2025 | Author: Garima Singh
Viral Post: लक्जमबर्ग में रहने वाले भारतीय उद्यमी हिमांशु उपाध्याय ने भारत के दैनिक जीवन में कथित 'अक्षमता और नैतिक दिवालियापन' को लेकर तीखा कमेंट किया है. जिसके कारण उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया. उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहस का केंद्र बन गई है.
इंडियन बिजनेस चैंबर ऑफ लक्जमबर्ग (IBCL) के अध्यक्ष उपाध्याय ने एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें नोएडा की हरियाली, ऊंची इमारतों और सुंदर सूर्यास्त की तारीफ की गई थी. इसके जवाब में उन्होंने अपनी कड़वी हकीकत शेयर की. उन्होंने लिखा, "मैं नोएडा की एक तथाकथित पॉश कॉलोनी में रहता थे. भारत छोड़ने का एकमात्र कारण मेरे आस-पास के अक्षम और नैतिक रूप से दिवालिया लोग थे.'
दैनिक जीवन की चुनौतियां
उपाध्याय ने नोएडा में अपने अनुभव को बुनियादी सुविधाओं की कमी से भरा बताया. बिजली और पानी की किल्लत, उच्च प्रदूषण और लोगों के बीच शत्रुतापूर्ण माहौल ने उनके जीवन को कठिन बना दिया. उन्होंने कहा, "ऐसा कोई दिन नहीं था जब मैं बुनियादी चीज़ों के लिए संघर्ष न करता था, न केवल घर के बाहर बल्कि अंदर भी. हर कोई हमेशा गुस्से में और निराश, मारने के लिए तैयार दिखाई देता था. यहां तक कि मेरे आस-पास के सबसे शिक्षित लोग भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त थे. मैं अपने बच्चों को उस माहौल में नहीं पालना चाहता था.जितना मैं देश से प्यार करता हूं, मेरे आस-पास के लोगों ने इसे नरक बना दिया है.' उपाध्याय ने निष्कर्ष निकाला कि भारतीय समाज को "सभ्यता, नैतिकता और सामान्य ज्ञान" सीखने में दो और पीढ़ियां लगेंगी.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
उपाध्याय की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी. कुछ ने उनकी स्पष्टवादिता की सराहना की, तो कुछ ने सामान्यीकरण की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, "NCR के लोगों के बारे में आपकी टिप्पणियां बिल्कुल सही हैं, लेकिन यही अंतर है आप भारत छोड़ने का विकल्प चुन सकते हैं. मैंने एनसीआर वापस आने का फैसला किया और मुझे विश्वास हो गया कि आखिरकार यह मेरा घर है.' दूसरे ने कहा, "एनसीआर पूरा देश नहीं है. इसके अलावा, कोई भी नोएडा को नैतिक मानदंड और आदर्श शहर नहीं मानता. मैं भी नहीं. देश में अन्य अच्छे स्थानों की खोज करें और वहां जाएं.'