IPL 2025, KKR vs RR: कोलकाता के खिलाफ रियान पराग ने दिखाया कमाल, लगातार 6 छक्के जड़ने वाले बने पहले बल्लेबाज

Published on: 04 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, KKR vs RR: कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने इस मुकाबले में लगातार 6 छक्के जड़े हैं और इसी के साथ पराग ने इतिहास रच दिया है. युवा खिलाड़ी ने मोईन अली के एक ओवर में 5 छक्के जड़े, जबकि वरूण चक्रवर्ती के ओवर में अगली गेंद पर ही एक और छक्का लगाया और इसी के साथ उन्होंने लगातार 6 छक्के जड़ दिए.
बता दें कि इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए थे. इसके बाद राजस्थान की टीम की शुरुआचत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 20 रनों के भीतर ही 2 विकेट गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद पराग ने मोर्चा संभाला और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इसी कड़ी में इस खिलाड़ी ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए.
रियान पराग ने रचा इतिहास
कोलकाता की तरफ से 13वां ओवर लेकर स्पिनर मोईन अली आए और पहली गेंद पर शिमरन हेटमायर ने सिंगल ले लिया. इसके बाद मोईन की 5 गेंदों पर पराग ने लगातार 5 छक्के जड़ दिए और एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. तो वहीं अगला ओवर वरूण चक्रवर्ती ने डाला और पहली बॉल पर फिर से हेटमायर ने एक रन लिया.
पराग फिर से स्ट्राइक पर मौजूद थे और उन्होंने चक्रवर्ती के ओवर में अपनी पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसी के साथ वे आईपीएल में लगातार 6 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने लगातार 6 छक्के नहीं लगाए थे. ऐसे में इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है.
𝙍𝙖𝙢𝙥𝙖𝙣𝙩 𝙍𝙞𝙮𝙖𝙣 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
The #RR captain is in the mood tonight 😎
He keeps @rajasthanroyals in the game 🩷
Updates ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR | @rajasthanroyals | @ParagRiyan pic.twitter.com/zwGdrP3yMB
क्रिस गेल की लिस्ट में हुए शामिल
पराग आईपीएल में उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाए हैं. इससे पहले क्रिस गेल ने साल 2012, राहुल तेवतिया 2020, रविंद्र जडेजा 2021, रिंकू सिंह 2023 और पराग ने इस सीजन 5 छक्के लगाए हैं.