इजरायल जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट डायवर्ट, तेल अवीव एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने किया मिसाइल हमला

Published on: 04 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
देश की राजधानी दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को रविवार (4 मई) को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया. दरअसल, दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI139 को इजरायल के तेल अवीव हवाई अड्डे के पास मिसाइल हमले के कारण अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा. यह हमला उड़ान के तेल अवीव में उतरने से महज एक घंटे पहले हुआ, जिसने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया.
जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में लिया गया फैसला
फ्लाइटराडार24.कॉम के अनुसार, जब मिसाइल हमला हुआ, उस समय एयर इंडिया की उड़ान जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में थी. सुरक्षा कारणों से उड़ान को तुरंत अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया. हालांकि, इस घटना ने यात्रियों और विमानन अधिकारियों के बीच चिंता पैदा कर दी है. एयर इंडिया ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
तेल अवीव से दिल्ली की उड़ानें हुई रद्द
एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, तेल अवीव से दिल्ली के लिए निर्धारित उड़ानें 5 और 6 मई के लिए रद्द कर दी गई हैं. यह निर्णय क्षेत्र में बढ़ते सुरक्षा जोखिमों को देखते हुए लिया गया है. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था या रिफंड के लिए एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है.
तेल अवीव हवाई अड्डे पर हमला: यमन से मिसाइल दागी गई
इजरायली पुलिस ने बताया कि यमन से दागी गई मिसाइल के कारण तेल अवीव के मुख्य हवाई अड्डे पर हवाई यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. हमले के बाद हवाई अड्डे के पास धुएं का गुबार देखा गया, और यात्री डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आए. पुलिस ने अंतिम तलाशी के बाद हवाई यातायात को सामान्य करने की बात कही है. इजरायल की आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम ने बताया कि हमले में चार लोग मामूली रूप से घायल हुए है.
हूती विद्रोहियों, जो गाजा युद्ध के दौरान फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल पर हमले कर रहे हैं, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने हवाई अड्डे पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है.
इजरायल की जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना अधिक नुकसान पहुंचाएंगे.