'दुख में भी हिमांशी ने हिंदू-मुस्लिम एकता का पैगाम दिया', पहलगाम हमले में मारे गए विनय नरवाल की पत्नी के बयान पर बोले ओवैसी
Published on: 04 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी के संदेश का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार उनके शब्दों को याद रखेगी.” 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें 27 साल के विनय नरवाल भी शामिल थे.
हनीमून मनाने गए थे पति-पत्नी
विनय और हिमांशी पहलगाम में हनीमून मना रहे थे, जब बैसरन में घास के मैदान में आतंकियों ने विनय को गोली मार दी. शादी के मात्र छह दिन बाद हुई इस त्रासदी के बाद, हिमांशी ने गुरुवार को गंगा में विनय की अस्थियां विसर्जित करने के बाद कहा, “हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना बनाएं… हम शांति और न्याय चाहते हैं. जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.”
#WATCH | Karnal | "...We don't want people going against Muslims or Kashmiris. We want peace and only peace. Of course, we want justice," says Himanshi, wife of Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal, who was killed in the Pahalgam terror attack. pic.twitter.com/LaOpBVe7z2
— ANI (@ANI) May 1, 2025
‘नफरत फैलाने वाले आतंकियों को संतुष्ट करते हैं’
ओवैसी ने हिमांशी के बयान का हवाला देते हुए कहा, “हिमांशी के पति की शादी के छह दिन बाद आतंकियों ने हत्या कर दी. उन्होंने हमारी बेटी की जिंदगी तबाह कर दी, फिर भी दुख में उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि इस त्रासदी से देश में मुसलमानों या कश्मीरियों के प्रति नफरत पैदा हो. मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार उनके शब्दों को याद रखेगी. नफरत फैलाने वाले वही लोग हैं जो आतंकियों को संतुष्ट करते हैं. यह समय भारत के लिए एकजुट होने का है, न कि डर या पूर्वाग्रह से विभाजित होने का, बल्कि ताकत के साथ आतंक के खिलाफ लड़ने का.”
VIDEO | Pahalgam terror attack: AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) while addressing a public rally in Dhaka, East Champaran, says, "Himanshi’s husband was killed by these terrorists just six days after their wedding. They devastated our daughter's life, and yet, even in… pic.twitter.com/m6dpAVDhoP
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2025
विनय नरवाल का योगदान
विनय नरवाल 2022 में नौसेना में शामिल हुए थे और पिछले डेढ़ साल से कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान में सेवा दे रहे थे.