एक झटके में रुक सकते हैं जरूरी काम, कहीं आपका आधार भी तो नहीं हुआ डिएक्टिवेट; ऐसे करें चेक
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Reepu Kumari
नई दिल्ली: देश में आधार कार्ड अब सिर्फ पहचान पत्र नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है. बैंक खाते, सिम कार्ड, सब्सिडी और सरकारी योजनाओं में आधार की अनिवार्यता ने इसकी अहमियत और बढ़ा दी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश की करीब 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड है. ऐसे में आधार से जुड़ी किसी भी अपडेट का सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है.
हाल ही में यह खबर सामने आई है कि UIDAI ने दो करोड़ से ज्यादा आधार नंबर डिएक्टिव कर दिए हैं. इस जानकारी के बाद कई लोग चिंतित हैं कि कहीं उनका आधार भी बंद तो नहीं हो गया. अगर आधार डिएक्टिव हो जाए तो कई जरूरी काम रुक सकते हैं. इसलिए समय रहते स्टेटस की जांच करना बेहद जरूरी हो जाता है.
आधार बंद होने पर क्यों बढ़ जाती है परेशानी
अगर आधार डिएक्टिव हो जाए तो बैंक अकाउंट अपडेट, सब्सिडी, पेंशन और पहचान से जुड़ी सेवाएं प्रभावित हो जाती हैं. मोबाइल सिम से लेकर सरकारी योजनाओं तक आधार की जरूरत पड़ती है. ऐसे में एक छोटा सा तकनीकी कारण भी बड़े काम रोक सकता है. यही वजह है कि आधार का एक्टिव रहना आज हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी बन चुका है.
UIDAI वेबसाइट से ऐसे करें स्टेटस चेक
आधार का स्टेटस आप घर बैठे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए Verify Email या Mobile विकल्प चुनना होता है. आधार नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी आएगा. अगर ओटीपी सफलतापूर्वक मिल जाता है तो इसका मतलब आधार एक्टिव है. ओटीपी न आने या एरर दिखने पर डिएक्टिवेशन की आशंका हो सकती है.
mAadhaar ऐप से भी मिल जाएगी जानकारी
UIDAI का mAadhaar ऐप भी आधार स्टेटस जांचने का आसान तरीका है. ऐप में लॉगिन करने पर अगर आपकी प्रोफाइल खुल जाती है तो आधार एक्टिव माना जाता है. वहीं अगर लॉगिन में दिक्कत आए या प्रोफाइल न दिखे, तो आधार डिएक्टिव होने की संभावना हो सकती है. यह तरीका मोबाइल यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक है.
Resident पोर्टल से सीधे पता करें स्थिति
UIDAI के Resident पोर्टल पर जाकर भी आधार की स्थिति चेक की जा सकती है. यहां आधार नंबर डालने के बाद सीधे यह जानकारी मिल जाती है कि आधार एक्टिव है या डिएक्टिवेट. यह विकल्प उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और वेबसाइट से ही जानकारी लेना पसंद करते हैं.
टोल फ्री नंबर से भी मिलती है मदद
अगर आप ऑनलाइन तरीका नहीं अपनाना चाहते तो UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. आधार नंबर बताने पर कस्टमर केयर स्टेटस की जानकारी दे देता है. नियमित रूप से आधार स्टेटस चेक करना इसलिए जरूरी है, ताकि किसी जरूरी काम के वक्त परेशानी का सामना न करना पड़े.