लाल ही लाल...दिल्ली की जहरीली हवा के चलते इस देश ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और सत्तासीन इस मसले का हल निकालने के लिए बिल्कुल भी जल्दबाजी में नजर नहीं आ रहे हैं. आलम ये है कि सिंगापुर उच्चायोग ने सोमवार को अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
सिंगापुर ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
सिंगापुर के राजदूत साइनम वेंग ने एक्स पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में सिंगापुर के नागरिक स्थानीय सलाहों और प्रदूषण संबंधी प्रतिबंधों पर ध्यान दें. उन्होंने आगे लिखा, 'केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से ग्रैप-4 लागू करने के मद्देनजर सिंगापुर उच्चायोग ने दिल्ली-एनसीआर में अपने नागरिकों के लिए यह सलाह जारी की है.'
उच्चायोग ने घने कोहरे से कम विजिबिलिटी के कारण हवाई यात्रा पर असर की भी चेतावनी दी. आईजीआई और कई एयरलाइंस ने पहले से ही एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से एयरलाइंस से सीधे अपडेट लेने के लिए कहा गया है.
दिल्ली में ग्रैप-4 लागू
गंभीर वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में ग्रैप-4 लागू किया गया है जिसके तहत राज्य में निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर सख्त पाबंदी लगाई गई है. स्कूलों और कार्यालयों को हाईब्रिड और ऑनलाइन मोड में संचालित करने की सलाह दी गई है. वहीं बच्चों और बुजुर्गों और रोगियों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की हिदायत दी गई है.
सोमवार को भी खतरनाक स्तर पर रहा एक्यूआई
राजधानी दिल्ली का AQI लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को एक्यूआई सुबह 8 बजे 452 दर्ज किया गया, वहीं रविवार को एक्यूआई 461 तक पहुंच गया था. वजीरपुर का एक्यूआई अधिकतम 500, आरके पुरम 477, द्वारका सेक्टर 8 (462), चांदनी चौक 437 और अयानगर का 406 एक्यूआई दर्ज किया गया.