Year Ender 2025: फोन-लैपटॉप से अलग इस साल लॉन्च हुए ये 6 यूनीक गैजेट्स, काम देखकर उड़ जाएंगे होश
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
नई दिल्ली: 2025 में कुछ ऐसे गैजेट्स भी लॉन्च हुए हैं, जो फोन और लैपटॉप से कहीं आगे हैं. इन्हें फ्यूचरिस्टिक भी कहा जा सकता है. इस साल स्मार्ट वियरेबल्स, AI-पावर्ड एक्सेसरीज और ऐसे डिवाइस पर फोकस किया गया, जो यूजर्स के साथ ज्यादा नैचुरली इंटरैक्ट करने में मदद करते हैं. रोलेबल स्क्रीन से लेकर रोबोटिक हेल्पर और न्यूरल-बेस्ड कंट्रोल तक इस साल काफी कुछ उपलब्ध कराया गया है.
यहां हमने कुछ ऐसे ही यूनिक गैजेट्स की लिस्ट बनाई है, जिसमें लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 6 रोलेबल लैपटॉप से लेकर मिरुमी क्लिप ऑन रोबोट शामिल है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 6 रोलेबल लैपटॉप:
यह लैपटॉप एक रोलेबल डिस्प्ले के साथ आता है. जरूरत पड़ने पर यह वर्टिकली खुल भी जाता है. यह मल्टीटास्किंग के लिए नॉर्मल स्क्रीन की तरह भी काम कर सकता है और इसे ज्यादा बड़े वर्कस्पेस के लिए भी स्विच किया जा सकता है. यह कॉन्सेप्ट लैपटॉप है, जो प्रोडक्टिविटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
मिरुमी क्लिप ऑन रोबोट:
मिरुमी के बारे में अगर आपने नहीं सुना है, तो बता दें कि यह एक छोटा रोबोट है. यह बैग या कपड़ों पर क्लिप हो जाता है. यह तब रिएक्ट करता है, जब उसे एक सिंपल एक्सप्रेशन और मोशन के साथ मूवमेंट मिलती है.
मेटा न्यूरल बैंड:
यह वियरेबल कलाई में पहना जाता है. यह न्यूरल सिग्नल पढ़कर हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल कर डिवाइस को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह यूजर्स को, स्क्रीन को छुए बिना कंप्यूटर और AR ग्लास के साथ इंटरेक्ट करने में मदद करता है. इस बैंड का फोकस एक्सेसिबिलिटी और भविष्य के ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन पर है.
रे बैन मेटा जेन 2:
ये स्मार्ट ग्लास कई एआई फीचर्स के साथ आता है. ये फीचर्स इन ग्लासेज में इन-बिल्ट हैं. ये हैंड्स-फ्री फोटो, वीडियो और वॉयस कमांड की सुविधा देता है. सिर्फ यही नहीं, ऑडियो क्वालिटी, बैटरी लाइफ और एआई इंटरैक्शन में भी काफी सुधार किया गया है.
रोबोरॉक सारोस Z70 ओमनीग्रिप:
इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर हैं. इसमें पांच-एक्सिस मूवमेंट वाला एक फोल्डेबल रोबोटिक आर्म दिया गया है. यह सफाई करते समय सामने आने वाले मोजे और तौलिए जैसी चीजों को हटाने में मदद करता है.
स्विपिट इंस्टेंट पावर सिस्टम:
यह एक ऐसा सिस्टम है, जो फोन की बैटरी के लिए बनाया गया है. यह फोन को नॉर्मल चार्ज करने के बजाय उसे बदल देता है. इसमें बैटरी हेल्थ और सेफ्टी को मैनेज करने के लिए एक हब, एक स्मार्ट बैटरी केस और एक ऐप शामिल है.