धुरंधर की सफलता पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, पहली प्रतिक्रिया सुनकर फैंस का बन जाएगा दिन
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
मुंबई: फिल्म धुरंधर में गैंगस्टर रहमान डकैत के किरदार ने अक्षय खन्ना को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों और मीम्स की बाढ़ है, लेकिन खुद अक्षय ने अब तक सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी.
अब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनकी चुप्पी के पीछे की सादगी भरी प्रतिक्रिया साझा की है. साथ ही, फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई ने इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है.
सोशल मीडिया पर छाया रहमान डकैत
धुरंधर रिलीज होते ही अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत दर्शकों के बीच छा गया. सोशल मीडिया पर उनके संवाद, हाव-भाव और एंट्री सीन वायरल हो गए. कई दर्शकों ने यह तक कहा कि उन्होंने फिल्म के नायक रणवीर सिंह को भी प्रभाव में पीछे छोड़ दिया. खास तौर पर Fa9la गाने पर उनका छोटा सा डांस क्लिप लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
मुकेश छाबड़ा ने की तारीफ
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अक्षय का अभिनय कभी उधार लिया हुआ नहीं लगता. उनका हर किरदार अलग पहचान रखता है. मुकेश के मुताबिक, अक्षय अपने काम में ऐसा निजी रंग भरते हैं कि दर्शक अपने आप उनसे जुड़ जाते हैं.
‘हां, मजा आया’- बस इतनी प्रतिक्रिया
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि फिल्म की सफलता के बाद जब उन्होंने अक्षय से बात की, तो वह बिल्कुल सहज और बेपरवाह थे. अक्षय ने बस इतना कहा- 'हां, मजा आया.' मुकेश के अनुसार, अक्षय जानते हैं कि उन्होंने अपने काम में कितनी मेहनत और ईमानदारी डाली है, इसलिए बाहरी शोर उन्हें विचलित नहीं करता.
अभिनय की तैयारी और अनुशासन
सेट पर अक्षय खन्ना के काम करने के तरीके पर भी मुकेश ने रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि अक्षय अपने दृश्यों को कई बार पढ़ते हैं, अपनी एक अलग दुनिया में रहते हैं और पूरी तैयारी के साथ कैमरे के सामने आते हैं. उनका यही अनुशासन और एकाग्रता स्क्रीन पर 'जादू' बनकर नजर आता है.
धुरंधर की रिकॉर्डतोड़ सफलता
आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन थ्रिलर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने भारतीय सिनेमा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ दूसरा वीकेंड दर्ज किया है. 12 दिनों में ₹634 करोड़ की वैश्विक कमाई के साथ यह 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है, केवल छावा और कांतारा: चैप्टर 1 इससे आगे हैं.