कलयुगी बेटे ने पहले पिता का गला घोंटा, मां को आरी से काटा, कार की डिक्की में भरकर लाशें नदी में फेंकी
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने इंसानियत को झकझोर दिया है. यहां एक बेटे ने अपने ही माता-पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. वजह पैसों और विवाह को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है.
पुलिस जांच में जो सच सामने आया, वह किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को सन्न कर देने वाला है. यह मामला रिश्तों में बढ़ती दरार और अपराध की भयावह परिणति को दिखाता है.
क्या थी विवाद की जड़
जौनपुर के अहमदपुर गांव में रहने वाले अंबेश का अपने माता-पिता श्याम बहादुर और बबिता से पैसों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. अंबेश ने कोलकाता में दूसरे धर्म में शादी की थी. पत्नी द्वारा मेंटेनेंस की मांग के बाद वह लगातार दबाव में था. माता-पिता ने आर्थिक मदद से इनकार किया, जिससे तनाव बढ़ता चला गया और आखिरकार विवाद हिंसा में बदल गया.
हत्या की भयावह रात
वारदात की रात झगड़ा इतना बढ़ा कि अंबेश ने लोहे के लोढ़े से माता-पिता पर हमला कर दिया. पिता जब मदद के लिए फोन करने लगे, तो उसने रस्सी से उनका गला कस दिया. इसके बाद उसने मां के शव को आरी से काटकर टुकड़ों में कर दिया. यह क्रूरता सुनकर पुलिस अधिकारी भी स्तब्ध रह गए.
सबूत मिटाने की साजिश
हत्या के बाद अंबेश ने खून के निशान मिटाने के लिए माता-पिता के कपड़ों का इस्तेमाल किया. फिर दोनों शवों के तीन-तीन हिस्से किए और उन्हें सीमेंट की बोरियों में भरा. एक हिस्सा बोरी में नहीं समा सका. उसने कार की डिक्की में बोरियां रखीं और बेलाव पुल से गोमती नदी में फेंक दिया. बचा हिस्सा वाराणसी जाते समय सई नदी में बहा दिया.
गुमराह करने की कोशिश
अंबेश ने अपनी बहन वंदना को बताया कि माता-पिता कहीं बाहर चले गए हैं. कई दिन तक वह यही कहानी दोहराता रहा. जब कोई संपर्क नहीं हुआ, तो वंदना ने 13 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस को शक हुआ और 15 दिसंबर को अंबेश को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान वह बार-बार बयान बदलता रहा.
जांच और बरामदगी
एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के अनुसार कड़ी पूछताछ में अंबेश टूट गया और उसने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने सीन रीक्रिएशन कराया और गोताखोरों की मदद से पिता के शव का एक हिस्सा बरामद किया गया है. अन्य अंगों की तलाश जारी है. इस मामले ने पूरे इलाके में दहशत और गहरी पीड़ा छोड़ दी है.