IND vs SA: संजू सैमसन के लिए नया साल बना आपदा में अवसर, गिल की चोट ने टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर दी पक्की!
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Anuj
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है. जिसका चौथा मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है. इस मैच से पहले भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं.
टी-20 सीरीज से बाहर हुए गिल
रिपोर्ट के अनुसार, गिल के अंगूठे में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह इस सीरीज के बाकी दो टी-20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. गिल टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं, इसलिए उनकी चोट टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बन गई है. टी-20 वर्ल्ड कप अब लगभग डेढ़ महीने दूर है और ऐसे में टीम की रणनीति और ओपनिंग विकल्पों पर असर पड़ सकता है.
STORY | Shubman Gill out of T20I series with toe injury
— Press Trust of India (@PTI_News) December 17, 2025
Out-of-form India vice-captain Shubman Gill has been ruled out of the last two T20I games against South Africa with a toe injury, sources close to the team told PTI.
READ: https://t.co/RmgZBeEX1O pic.twitter.com/H9YslNoIVr
बैंच पर बैठने को मजबूर सैमसन
गिल ने इस साल एशिया कप 2025 में टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वापसी की थी, लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. इस सीरीज की तीन पारियों में उन्होंने क्रमशः 4, 0 और 28 रन बनाए. खराब फॉर्म के चलते गिल को लगातार मौके दिए जा रहे थे, जबकि इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन लंबे समय से बैंच पर ही बैठने को मजबूर है.
कोहरे के कारण मैच में हो रही देरी
माना जा रहा है कि गिल को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी और उनकी जल्दी रिकवरी के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं. गिल के चोटिल होने के बाद संजू सैमसन को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है और संभावना है कि वे अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. हालांकि, मैच अभी तक कोहरे के कारण शुरू नहीं हो पाया है.
15 पारियों में केवल 291 रन
टी-20 फॉमेट में वापसी के बाद शुभमन गिल का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. एशिया कप से लेकर अब तक उन्होंने 15 मैच खेले हैं, लेकिन इन सभी 15 पारियों में केवल 291 रन ही जोड़ पाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक भी हाफ सेंचुरी नहीं मारी और केवल दो बार 40 से ऊपर का स्कोर बनाया.
संजू सैमसन के लिए बड़ा अवसर
गिल के बाहर होने के बाद संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. पिछले 12 महीनों में सैमसन ने तीन शतक जमाए हैं, लेकिन गिल की मौजूदगी के कारण उन्हें ओपनिंग या शीर्ष क्रम में खेलने का मौका कम ही मिल पाया. अब गिल की अनुपस्थिति से उन्हें अपनी पसंदीदा भूमिका में खेलने का अवसर मिल सकता है.
संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन
संजू सैमसन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम में ओपनर के रूप में अपनी जगह बनाई थी और शानदार प्रदर्शन किया. 2024 में उन्होंने 13 मैचों में 436 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे. इस दौरान उनका औसत 43.60 का रहा. गिल की गैरमौजूदगी से संजू को ओपनिंग या मध्य क्रम में खेलने का मौका मिलेगा, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी और संजू की फिनिशर या ओपनर के रूप में भूमिका मजबूत होगी.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी मजबूत
टीम प्रबंधन के लिए यह अवसर दोनों ही खिलाड़ियों और टीम के लिए महत्वपूर्ण है. गिल की अनुपस्थिति संजू को अपनी क्षमता दिखाने का मौका देती है, जबकि टीम को भी मजबूती और बैकअप विकल्प मिलेगा. अगर संजू इस मौके का फायदा उठाते हैं, तो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनकी दावेदारी मजबूत होगी.