अचानक खाई की तरफ उल्टा चलने लगा टेंपो, जान बचाने के लिए कूदने लगे लोग, सामने आया रूह कंपा दने वाला वीडियो
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पर्यटकों से भरा एक टेंपों मंगलवार को हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी चीखें निकल जाएंगी.
डलहौजी के पंचपुला में हुआ हादसा
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित डलहौजी के पंचपुला में मंगलवार को एक टेंपो हादसे का शिकार हो गया. सड़क किनारे ढलान वाली जगह पर खड़ा यात्रियों से भरी एक टेंपो अचानक से पीछे की तरफ चलने लगा, यात्रियों को जैसे ही इसकी भनक लगी वे तुरंत अपनी जान बचाने के लिए टेंपो से कूदने लगते हैं. गनीमत रही कि टेंपो खाई में गिरने से पहले सड़क किनारे खड़े एक पेड़ में अटक गया और खाई में गिरने से बच गया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
51 सेकेंड का यह दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टेंपो इतनी तेजी से पीछे की तरफ जाता है कि यात्री अपनी जान बचाने के लिए चलते टेंपो में से ही कूदने लगते हैं. इस घटना में कुछ टूरिस्ट घायल हुए हैं. हालांकि घटना की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
हिमाचल प्रदेश –
डलहौजी में टेंपो ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे की तरफ जाने लगा। गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराकर वो रुक गई। इधर, बैक होती ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे, गिरते रहे। pic.twitter.com/vPuTRBHIgA— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 17, 2025
हादसा होते देख पर्यटक दल के अन्य सदस्य व स्थानीय लोग फौरन बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने की कोशिश की. हादसे में 6 से 7 युवतियों को चोटें आई हैं. हालांकि बाद में क्रेन की सहायता से पेड़ में अटके टेंपो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, इसके तुरंत बाद सभी पर्यटक घूमने के लिए कालाटॉप व खजियार के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने इस हादसे में कोई मामला दर्ज नहीं किया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पहाड़ी राज्यों पर सड़क धंसने, चट्टान खिसने से हादसे होने की घटनाओं में इजाफा हुआ है.