मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत, योगी के मंत्री संजय निषाद भी आए लपेटे में
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
मुस्लिम महिला का कथित तौर पर हिजाब खींचने के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिकायत हुई है. समाजवादी पार्टी की नेता ने लखनऊ के कैसरबाग पुलिस थाने में नीतीश कुमार और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद के खिलाफ शिकायत की है. महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप के आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ धारा 354 के अंतर्गत कार्रवाई का आग्रह करते हुए FIR दर्ज कराने की मांग की गई है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.
इस तरह का व्यवहार उचित नहीं
सपा नेता सुमैया राना ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला का हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं, संवैधानिक पद पर बैठे हुए किसी व्यक्ति के द्वारा इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है. इससे दूसरे लोगों को भी ऐसा व्यवहार करने का बल मिलता है.
संजय निषाद के बयान को बताया आपत्तिजनक
उन्होंने यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर भी आपत्ति जताई और कहा कि नीतीश के बचाव में निषाद ने कहा था कि नीतीश ने सिर्फ नकाब को ही छुआ चेहरा छू लेते या उंगली और कहीं पड़ जाती तो क्या होता. हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर मंत्री ने अपने बयान पर सभाई देते हुए कहा था कि उन्होंने इस मामले को टालने के लिए यह बात कही थी ताकि विवाद न बढ़े.
सपा नेता के वकील मिशम जैदी ने कहा कि यह घटना और उसके बाद आए विवादित बयान गंभीर कानूनी धाराओं के अंतर्गत हाए हैं. एक महिला की इज्जत को ठेस पहुंचाई गई है. उन्होंने कहा कि निषाद ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का काम कि है जो धारा 153 ए के तहत अपराध माना जाता है. जैदी ने कहा कि उनके बयान से दंगे भडक सकते हैं और अशांति फैल सकती है. उन्होंने नीतीश कुमार के हिजाब हटाने की कोशिश को धारा 354 के तहत अपराध माना है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था, यह वीडियो पिछले दिनों पटना में आयोजित आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम का बताया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते हुए नीतीश कुमार ने उसका हिजाब हटाने की कोशिश की थी. आरजेडी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे शर्मानक बताया था और सीएम के स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े किये थे.
यह क्या हो गया है नीतीश जी को?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2025
मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?@yadavtejashwi #RJD #bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/vRyqUaKhwm
कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग
वहीं, कांग्रेस, सपा और अन्य दलों के नेताओं ने सीएम के इस्तीफे की मांग की है. वहीं कई मुस्लिम संगठनों ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है.