एक पिता, सौ-सौ बच्चे! अमेरिका में सरोगेसी से ‘मेगा फैमिली’ बना रहे चीनी अरबपति, रिपोर्ट से मचा हड़कंप
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
नई दिल्ली: चीन में गिरती जन्मदर और तेजी से बूढ़ी होती आबादी के बीच एक हैरान करने वाला ट्रेंड सामने आया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेहद अमीर चीनी कारोबारी अमेरिका में सरोगेसी के जरिए दर्जनों और कुछ मामलों में सैकड़ों बच्चों को जन्म दिलवा रहे हैं.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की इस रिपोर्ट ने अमेरिका में हड़कंप मचा दिया है. विशेषज्ञ इसे सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि कानूनी, सामाजिक और रणनीतिक चुनौती के रूप में देख रहे हैं.
रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट बताती है कि बीते एक दशक में अमेरिका में सरोगेसी का सहारा लेने वाले चीनी कारोबारियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ये लोग निजी तौर पर अमेरिका नहीं आते, लेकिन वहां की कानूनी व्यवस्था का लाभ उठाकर बच्चों को जन्म दिलवाते हैं. कई मामलों में एक ही व्यक्ति के दर्जनों बच्चों के पिता होने की बात सामने आई है.
शू बो और 100 से ज्यादा बच्चे
रिपोर्ट में चीनी ऑनलाइन गेमिंग कारोबारी शू बो का जिक्र प्रमुखता से है. उन्होंने हाल ही में कैलिफोर्निया में सरोगेसी से जन्मे बच्चों के पैरेंटल राइट्स मांगे थे. शू बो ने कहा कि वे करीब 20 अमेरिकी नागरिक बच्चे चाहते हैं, खासकर बेटे. उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड तांग जिंग का दावा है कि शू बो के दुनिया भर में करीब 300 बच्चे हैं, जिनमें अमेरिका में 100 से ज्यादा बताए जाते हैं.
बेटियों के जरिए भविष्य की योजना
सिचुआन के एजुकेशन कारोबारी वांग हुईवू का मामला भी रिपोर्ट में सामने आया है. आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी डोनर का चयन कर सरोगेसी के जरिए 10 बेटियां पैदा कराईं. बताया गया कि इसका मकसद भविष्य में प्रभावशाली परिवारों से शादियां कराकर सामाजिक और कारोबारी नेटवर्क को मजबूत करना था. इस सोच ने अमेरिका में नैतिक और कानूनी बहस को और तेज कर दिया है.
नेटवर्क से चलता है पूरा सिस्टम
रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मॉडल एक संगठित नेटवर्क पर आधारित है. जेनेटिक मटीरियल चीन से भेजा जाता है, अमेरिका में सरोगेट मां को भुगतान होता है और बच्चे वहीं जन्म लेते हैं. इसके बाद बच्चों को बड़े घरों में रखा जाता है, जहां केयरटेकर्स उनकी देखभाल करते हैं. फर्टिलिटी क्लिनिक, सरोगेसी एजेंसी और वकीलों की अहम भूमिका रहती है.
अमेरिका में बढ़ती चिंता
अमेरिका में जन्म लेने वाला हर बच्चा स्वतः अमेरिकी नागरिक बन जाता है. इससे भविष्य में माता-पिता के लिए रेजिडेंसी और नागरिकता के रास्ते खुल सकते हैं. इसी वजह से अमेरिकी नीति-निर्माता चिंतित हैं. कमर्शियल सरोगेसी पर प्रतिबंध की मांग तेज हो रही है. विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अगर बेहद अमीर लोग इस तरह 'मेगा फैमिली' बनाते रहे, तो वे भविष्य में शक्तिशाली समूह खड़े कर सकते हैं.