'धुरंधर' ने धर्मेंद्र के फैंस को दिया झटका! आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज टली
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Antima Pal
मुंबई: बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के फैंस के लिए दुख भरी खबर है. उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज डेट एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है. पहले यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर थिएटर्स में आने वाली थी, लेकिन अब इसे 1 जनवरी 2026 को न्यू ईयर पर रिलीज किया जाएगा. यह तीसरी बार है जब फिल्म की डेट शिफ्ट हुई है. फैंस का इंतजार अब और लंबा हो गया है.
इस पोस्टपोनमेंट की बड़ी वजह रणवीर सिंह की सुपर ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने 12 दिनों में ही 410 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी थिएटर्स में छाई हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि 'धुरंधर' क्रिसमस वीक में भी स्क्रीन्स नहीं छोड़ेगी. साथ ही 19 दिसंबर को जेम्स कैमरून की हॉलीवुड मेगा फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' भारत में बड़े स्तर पर रिलीज हो रही है, जो हजारों स्क्रीन्स पर कब्जा जमाएगी.
वहीं कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी 25 दिसंबर को आ रही है. ऐसे में 'इक्कीस' के मेकर्स ने क्लैश से बचने का समझदार फैसला लिया. अब न्यू ईयर पर सोलो रिलीज होने से फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स और बेहतर मौका मिलेगा. 'इक्कीस' मशहूर डायरेक्टर श्रीराम राघवन की पहली वॉर ड्रामा फिल्म है. यह 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है और देश के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी दिखाती है.
'धुरंधर' ने बढ़ाया धर्मेंद्र के फैंस का इंतजार
अरुण ने मात्र 21 साल की उम्र में देश के लिए शहादत दी थी, इसलिए फिल्म का टाइटल 'इक्कीस' रखा गया है. लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं. यह उनकी पहली थिएट्रिकल फिल्म है, क्योंकि वे 'द आर्चीज' से नेटफ्लिक्स पर डेब्यू कर चुके हैं. दिवंगत धर्मेंद्र फिल्म में अरुण के पिता ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल की भूमिका में हैं. धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को लंबी बीमारी के बाद हो गया था. यह उनकी आखिरी फिल्म है, जो फैंस के लिए बेहद स्पेशल और इमोशनल है.