पहली मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो ने दुनिया को कहा अलविदा, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Antima Pal
मुंबई: ब्यूटी पेजेंट और फैशन की दुनिया में दुखद खबर आई है. भारत की सबसे पहली फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो का 17 दिसंबर 2025 को निधन हो गया. वे 81 साल की थीं. फेमिना मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की और उन्हें सच्ची ट्रेलब्लेजर बताया.
उन्होंने कहा कि मेहर ने दरवाजे खोले, स्टैंडर्ड सेट किए और आने वाली पीढ़ियों के लिए सपने देखने की हिम्मत दी. मुंबई में जन्मी मेहर कैस्टेलिनो ने 1964 में पहला फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. उस समय पेजेंट की दुनिया भारत में नई-नई शुरू हो रही थी. स्कूलिंग लॉरेंस स्कूल, लवडेल से पूरी करने के बाद उन्होंने इतिहास रच दिया. वे मिस यूनिवर्स और मिस यूनाइटेड नेशंस जैसे इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय बनीं.
उनकी ग्रेस, डिग्निटी और स्ट्रेंथ की हर तरफ तारीफ हुई. क्राउन जीतने के बाद मेहर ने फैशन जर्नलिज्म में कदम रखा. 1973 में ईव्स वीकली में अपना पहला आर्टिकल लिखा और फिर फुल-टाइम फैशन राइटर बन गईं. वे जेंटलमैन्स फैशन क्वार्टरली, फ्लेयर और ईव्स वीकली की फैशन एडिटर रहीं. 2006 से लक्मे फैशन वीक की ऑफिशियल राइटर थीं और कई बड़े फैशन इवेंट्स कवर किए.
पहली मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो ने दुनिया को कहा अलविदा
उन्होंने इंटरनेशनल डिजाइनर्स के इंटरव्यू लिए, ग्लोबल फैशन की जानकारी भारतीयों तक पहुंचाई. मेहर ने फैशन को सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि एक इंडस्ट्री के रूप में देखा और उसके बारे में गहराई से लिखा. वे एक किताब 'फैशन म्यूजिंग्स' की लेखिका भी थीं, जो फैशन और ब्यूटी की दुनिया पर ह्यूमरस अंदाज में थी. कई अवॉर्ड्स जीते, पर्ल अकादमी में एग्जामिनर रहीं और दुनिया भर के फैशन शोज में गईं.
उनके निधन पर मिस इंडिया वर्ल्ड 2025 नंदिनी गुप्ता ने ट्रिब्यूट दिया और कहा कि मेहर ने हम सभी के लिए रास्ता बनाया. फैशन और पेजेंट इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद रखेगी. मेहर अपने बेटे कार्ल, बहू निशा और बेटी क्रिस्टीना को छोड़ गई हैं.