'माफी नहीं मांगूंगा, कोई अफसोस नहीं...', ऑपरेशन सिंदूर पर की गई टिप्पणी पर कायम कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Km Jaya
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान पर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण अपने रुख पर अडिग नजर आ रहे हैं. पूर्व महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने साफ कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा और उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है. बुधवार यानी आज उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और किसी भी दबाव में माफी नहीं मांगेंगे.
पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए चव्हाण के बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मई में पाकिस्तान के साथ हुए ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को हार का सामना करना पड़ा था. उनके इस बयान को लेकर भाजपा और कई अन्य संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई.
पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों नहीं मांगी माफी?
पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने कहा कि वह आगे इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता. उनके अनुसार उन्होंने जो कहा वह तथ्यों पर आधारित है.
चव्हाण ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारतीय वायुसेना के विमानों को नुकसान पहुंचा था. उन्होंने कहा कि पहले दिन के हवाई संघर्ष में भारतीय वायुसेना को भारी झटका लगा और विमान उड़ान नहीं भर पाए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी एयरबेस से विमान उड़ते तो उन्हें मार गिराए जाने की आशंका थी.
क्या है पूरा मामला?
ऑपरेशन सिंदूर भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी. सेना के अनुसार इस अभियान में सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन दिन तक सैन्य तनाव रहा. 10 मई को पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने भारत से संपर्क कर संघर्ष विराम की अपील की थी.
भाजपा प्रवक्ता ने क्या कहा?
पृथ्वीराज चव्हाण के बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सेना का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन चुका है. उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयानों पर कार्रवाई न होना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने क्या कहा?
वहीं कांग्रेस ने चव्हाण के बयान से दूरी बनाने की कोशिश की है. झारखंड से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस सेना पर गर्व करती है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करती है.