रोहित शर्मा ने 'डायपर बदलने या फिर क्लीन शेव' के सवाल पर कुलदीप यादव को घसीटा, वीडियो में देखें 'हिटमैन' का फनी रिप्लाई
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का सेंस ऑफ ह्यूमर फिर एक बार सोशल मीडिया पर छा गया. एक मजेदार इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो क्या ज्यादा नापसंद करेंगे बच्चे का डायपर बदलना या हर दिन क्लीन शेव करना?
रोहित ने बिना एक सेकंड सोचे जवाब दे डाला जो सीधा कुलदीप यादव पर तंज था. उनका ये फनी रिप्लाई अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव पर कसा तंज
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले एक चैट शो में रोहित से पूछा गया, 'रोहित भाई, डायपर बदलना पसंद करेंगे या रोज क्लीन शेव करना?' सबको लगा कि रोहित इन दो में से कोई एक विकल्प चुनेंगे.
हालांकि, हिटमैन ने हंसते हुए कहा, 'यार मैं तो कुलदीप के रिव्यू लेने से बचना चाहूंगा.' बस क्या था, पूरा स्टूडियो और सोशल मीडिया हंसते-हंसते बेहाल हो गया.
यहां पर देखें वीडियो-
कुलदीप की DRS वाली आदत पर सीधा निशाना
दरअसल, रोहित का ये मजाक बिल्कुल ताजा घटना से जुड़ा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कुलदीप यादव ने कप्तान केएल राहुल को एक रिव्यू लेने के लिए जोर-जोर से मनाया था.
राहुल थोड़े कन्फ्यूज थे तभी दूर खड़े रोहित ने हाथ हिलाकर रिव्यू नहीं लेने का इशारा किया. यह पल कैमरे में कैद हो गया और बाद में वायरल भी हुआ. रोहित ने उसी याद को ताजा करते हुए कुलदीप की खिंचाई कर दी.
कुलदीप यादव ने किया था कमाल
मैदान पर कुलदीप ने कमाल किया था. विशाखापट्टनम वनडे में उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका को 270 रन पर रोक दिया. भारत ने वो मैच एक विकेट खोकर आसानी से जीत लिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस सीरीज में रोहित ने 2 शानदार अर्धशतक लगाया था.
सोशल मीडिया पर छाए रोहित
रोहित का ये जवाब जैसे ही क्लिप ऑनलाइन आई मीम्स की बाढ़ आ गई. कोई लिख रहा था 'रोहित भाई ने कुलदीप को ऐसा रोस्ट किया कि DRS भी शरमा गया', तो कोई बोला 'डायपर और शेव तो ठीक है कुलदीप का रिव्यू सबसे खतरनाक.'