फिर गंभीर स्तर पर पहुंचा दिल्ली AQI, स्मॉग से विजिबिलिटी हुई कम; एयरपोर्ट की ओर से जारी की गई ये एडवाइजरी
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Km Jaya
नई दिल्ली: दिल्ली की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर की ओर बढ़ गई है और शनिवार को राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 387 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है. हफ्ते के बीच में थोड़ी राहत के बाद प्रदूषण में यह तेज गिरावट लोगों की चिंता बढ़ा रही है. शहर के 18 इलाकों में AQI 400 से ऊपर पहुंच गया, जिससे हालात बेहद खराब हो गए हैं.
सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में वजीरपुर सबसे आगे रहा, जहां AQI 443 दर्ज किया गया. इसके बाद जहांगीरपुरी 439, विवेक विहार 437, रोहिणी और आनंद विहार 434, अशोक विहार 431 और सोनिया विहार तथा डीटीयू 427 पर पहुंचे. इसके अलावा नरेला, बवाना, नेहरू नगर, पटपड़गंज, आईटीओ, पंजाबी बाग, मुंडका, बुराड़ी क्रॉसिंग, चांदनी चौक और दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस भी गंभीर श्रेणी में दर्ज किए गए.
STORY | Delhi chokes as AQI nears 'severe' level
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
A thick blanket of smog shrouded the national capital on Saturday morning with an air quality index (AQI) of 397, on the brinks of the 'severe' category.
Of the total monitoring stations in Delhi, 21 were in the 'severe' category… pic.twitter.com/ZLsIlwiW0c
सुबह के समय कैसा रहा मौसम?
सुबह के समय राजधानी के कई हिस्सों में घना स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. इसके चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू करने पड़े. हालांकि अधिकारियों के अनुसार सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होती रहीं.
पिछले दिनों में कैसी रही स्थिति?
पिछले नौ दिनों तक बहुत खराब हवा झेलने के बाद मंगलवार को AQI 282 तक गिरा था और बुधवार को यह 259 दर्ज किया गया, लेकिन इसके बाद हालात फिर बिगड़ गए. गुरुवार को AQI 307, शुक्रवार को 349 और शनिवार को 387 तक पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से साफ है कि प्रदूषण लगातार ऊपर की ओर जा रहा है.
मौसम विशेषज्ञों ने क्या बताया?
दिल्ली के साथ साथ पूरे एनसीआर में भी हालात खराब बने हुए हैं. गाजियाबाद और नोएडा में AQI 422 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. गुरुग्राम का AQI 295 और फरीदाबाद का 208 रहा, जो खराब श्रेणी में है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण बढ़ने की बड़ी वजह प्रतिकूल मौसम है. कम हवा की रफ्तार, ज्यादा नमी और गिरता तापमान प्रदूषकों को फैलने से रोक रहा है. उत्तर भारत में इस मौसम का पहला घना कोहरा भी स्थिति को और बिगाड़ रहा है.
IMD की ओर से क्या बताया गया?
इसी बीच इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट यानी IMD ने दिल्ली एनसीआर में वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें.