Bhopal Rape Case: भोपाल के इस कॉलेज में कई छात्रों के साथ हुई दरिंदिगी, पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में आरोपी को लगी गोली

Published on: 04 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Bhopal College Rape Case: भोपाल में कुछ छात्राओं के साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले में मुख्य आरोपी फरहान अली को पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार किया. आरोपी को अपराध स्थल पर साक्ष्य एकत्र करने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ संघर्ष के दौरान आरोपी के पास से एक पिस्टल छीनने का प्रयास किया, जिससे गोली चल गई और आरोपी के पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां वह इलाज करा रहा है.
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि फरहान अली और अन्य आरोपियों पर तीन छात्राओं के साथ बलात्कार और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप था. इस कांड के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और उसे साक्ष्य एकत्र करने के लिए बिलकिसगंज ले जाया जा रहा था. जब पुलिस वाहन सरवर गांव के पास रुका, तब फरहान ने कहा कि उसे शौचालय जाना है और पुलिस वाहन को रुकवाया. इस दौरान उसने एक सब-इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनने का प्रयास किया, जिससे गोली चली और आरोपी घायल हो गया. इस संघर्ष में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का मामला
पुलिस के अनुसार, 25 अप्रैल को तीन छात्राओं ने एक निजी कॉलेज में बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एक और छात्रा ने शिकायत दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी पहचान छुपाकर इन छात्राओं के साथ बलात्कार किया और वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस मामले के बाद, भोपाल में हिन्दू संगठनों ने 'लव जिहाद' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार 'जिहाद' या 'लव जिहाद' को सहन नहीं करेगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया और एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व आईपीएस अधिकारी निर्मल कौर करेंगी.